"कराची टू नॉएडा" फिल्म में दिखेगी Seema Haider
भारत आते ही Seema Haider की किस्मत चमक गयी है, जल्दी ही सीमा हैदर कराची टू नॉएडा फिल्म में नज़र आएगी और ये फिल्म इन दोनों की लव स्टोरी पर बनेगी
HR Breaking News, New Delhi : पबजी खेलते-खेलते हुए प्यार में पाकिस्तान से गौतमबुद्ध नगर पहुंची सीमा हैदर कराची टू नोएडा में हिरोइन बनेंगी। यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म का निर्माण जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। उसने फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर्ड करा दिया है।
Land Lord ने किया खुलासा, Seema Haider चोरी छुपे करती है ये काम, सचिन को भी नहीं पता
इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक अमित जानी ने बताया कि यह फिल्म सीमा हैदर की वास्तविक जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उसके कराची से नोएडा तक आने और सचिन से हुए प्यार की पूरी कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। प्रयास है कि इस फिल्म का थीम सांग अगले सप्ताह रिलीज कर दिया जाए।
इससे पहले वह सीमा हैदर को अपनी फिल्म ‘ए टेलर मर्डर’ स्टोरी में भी साइन कर चुके हैं। इस फिल्म में सीमा हैदर रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग तभी शुरू होगी, जब सीमा हैदर को जांच एजेंसी से पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी जाएगी।
Land Lord ने किया खुलासा, Seema Haider चोरी छुपे करती है ये काम, सचिन को भी नहीं पता
वर्ष 2019 में पबजी खेलते-खेलते सीमा की दोस्ती रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से हुई। सीमा और सचिन की 10 मार्च 2023 को नेपाल में मुलाकात हुई। सीमा 13 मई को पाकिस्तान से दुबई होते हुए एक बार फिर नेपाल आई और वहां से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची। उसके साथ उसके चार बच्चे भी थे। पुलिस ने चार जुलाई को सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार किया। तीनों को न्यायालय से आठ जुलाई को जमानत मिल गई। इसके बाद सचिन के रबूपुरा स्थित घर में सीमा और रहने लगी।
Land Lord ने किया खुलासा, Seema Haider चोरी छुपे करती है ये काम, सचिन को भी नहीं पता