Uttar Pradesh के लिए शिवालिक आवासीय योजना को मिली 200 करोड़ की मंजूरी, खरीदी जाएगी 3 गांवों की जमीन
HR Breaking News (Uttar Pradesh News) शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है। अब हाल ही में सरकार की ओर से शिवालिक आवासीय योजना को हरी झंडी दिखा दी गई है। इस प्रोजेक्ट (Uttar Pradesh News) से प्रदेश की तस्वीर बदलने के साथ ही लोगों को घर और आधुनिक सुविधाओं का फायदा भी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ की राशि से ही 3 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में-
शिवालिक आवासीय योजना को मिलेगी नई दिशा
बता दें कि शासन स्तर से 200 करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के इस महत्तवकांक्षी शिवालिक आवासीय योजना (Shivalik Housing Yojna) को नई दिशा मिलने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण व नई शहरी प्रोत्साहन योजना की ओर से यह राशि जारी की गई है। दिल्ली रोड पर प्रस्तावित यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाली है।
बजट मिलते ही शुरू हुआ भूमि खरीदने की प्रक्रिया
शासन की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए धनराशि जारी करने के बाद शिवालिक टाउनशिप (Shivalik Township) के पहले चरण का काम तेजी से किया जा रहा है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (Moradabad Development Authority) लंबे वक्त से इस योजना को लेकर प्लान तैयार कर रही थी। अब बजट मिलते ही अधोसंरचना विकास और भूमि खरीदने के प्रोसेस में तेजी आएगी, जिससे प्रोजेक्ट समय पर पूरा किया जा सकेगा।
कहां बसेगी नई शिवालिक टाउनशिप
यह नई टाउनशिप (UP new township) दिल्ली रोड पर प्रस्तावित की गई है और इस नई शिवालिक टाउनशिप (New Shivalik Township) को लगभग 1250 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा। इसके पहले चरण में ग्राम डिडौरा, डिडौरी और रसूलपुर सुनवाती क्षेत्र को जोड़ा गया है। अभी तो इन गांवों में भूमि खरीदने का प्रोसेस पहले से ही चल रहा है, जिसमें अब तक लगभग 81 हेक्टेयर भूमि को खरीदने का काम पूरा हो चुका है।
पहली किस्त से खरीदी गई इतनी जमीन
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना (Chief Minister Urban Extension Scheme) के अंतर्गत शासन से फर्स्ट किस्त में तकरीबन 200 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। शासन की ओर से जारी इस धनराशि से 2 हजार बीघा भूमि को खरीदा गया था। अब दूसरी किस्त के रूप में 200 करोड़ रुपये मिलने वाली राशि से भी इन तीन गांवों में भूमि को क्रय किया जाएगा।
बेसिक स्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (Moradabad Development Authority) के उपाध्यक्ष का कहना है कि शिवालिक टाउनशिप के फर्स्ट फेज की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए प्राधिकरण पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। शासन से मिली 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति से अब बेसिक स्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा।
इन गांवो से ली जा रही जमीन
उपाध्यक्ष का कहना है कि काठ रोड को दिल्ली रोड से कनेक्ट करने वाले रास्ते पर मौजुद डिडौरी, डिडौरा और रसूलपुर सुनवाती गांवों की भूमि किसानों की परमिशन से क्रय की जा रही है। पूरी पारदर्शिता के साथ भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस (land acquisition process) किया जा रहा है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो और प्रोजेक्ट पर कोई अड़चन न आए।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ये योजना
इसके साथ ही शिवालिक आवासीय योजना (Shivalik Housing Scheme) को मुरादाबाद की आधुनिक योजनाओं में शामिल करने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही है। इन सुविधाओं में उच्चस्तरीय स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, प्राथमिक और सुपर विशेषज्ञ अस्पताल, बड़े खेल मैदान और इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि कई सुविधाओं को विकसित किए जाने का प्लान तैयार किया गया है।
इस योजना के तहत 30 से 45 मीटर तक चौड़ी सड़कों को बनाया जाएगा और साथ ही सुंदर पार्क, बच्चों के खेलने के क्षेत्र, हर सेक्टर में राउंडअबाउट और आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी विकसित किए जाने का प्लान है। इस योजना (Shivalik Scheme) की खास पहचान हरे भरे ओपन स्पेस और ईको फ्रेंडली लेआउट होंगे।
मुरादाबाद का सबसे अट्रेक्टिव क्षेत्र बनेगा शिवालिक टाउनशिप
हाईटेक सुविधाओं के साथ शिवालिक टाउनशिप (Shivalik Township) आगामी समय में मुरादाबाद (Moradabad Latest News ) का सबसे विकसित और अट्रेक्टिव इलाका बनने जा रहा है। इससे लोगों की आवासीय जरूरतें पूरी होने के साथ ही रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा। इस परियोजना को मुरादाबाद के भविष्य के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।