200 दिन की FD पर मिल रहा धुंआधार ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

अगर पर आप भी एफडी पर अच्छा ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसे बैंक की एफडी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें 200 दिन की एफडी पर धुंआधार ब्याज मिल रहा है। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- एक समय था जब FD पर अच्छा रिटर्न न मिलने के कारण लोगों इस तरफ थोड़ा रुझान कम हो गया था. लेकिन पिछले कुछ समय से बैंकों न फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है.

जिसके बाद ग्राहक एक बार फिर इस सुरक्षित निवेश की तरफ अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. आपको बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने मंगलवार को 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की.

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 2023 तक प्रभावी हैं. परिवर्तन के बाद, बैंक अब अगले 7 दिनों से लेकर 5 वर्षों तक की जमा राशि पर 2.75% से 5.75% तक ब्याज दर दे रहा है. बैंक अब 200 दिन की अवधि वाली जमा पर अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र एफडी दरें-


बैंक 7 से 30 दिनों के लिए जमा राशि पर 2.75% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) 31 से 45 दिनों के लिए जमा राशि पर 3% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) 3.50% ब्याज दर दे रहा है. जबकि बैंक ने 91 से 119 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 4.50% कर दी है.

120 से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 4.75% ब्याज मिलेगा, जबकि 181 से 270 दिनों में परिपक्व होने वालों पर अब 5.25% ब्याज मिलेगा. बैंक 271 दिनों से 364 दिनों में परिपक्व जमा पर 5.50% की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 365 दिनों से एक वर्ष में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.15% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा.

1 साल से कम समय में मिलेगा 7% रिटर्न-


बैंक ने 200 दिनों की एक नई डिपॉजिट स्कीम पेश की है. जिस पर यह 7% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है और 400 दिनों (महा धनवर्षा) योजना पर, बैंक अब ₹10 करोड़ तक की जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.