Delhi Metro में महिलाओं के लिए विशेष सौगात, सहेली पिंक कार्ड से मिलेंगे खास लाभ
Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक नई योजना शुरू की है. यह तोहफा राजधानी की महिलाओं को सस्ते और सुरक्षित सफर का लाभ देने के लिए एक विशेष पहल है... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर सहेली पिंक कार्ड से महिलाओं को क्या लाभ मिलेंगे-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए "सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड" योजना शुरू की है. यह तोहफा राजधानी की महिलाओं को सस्ते और सुरक्षित सफर का लाभ देने के लिए एक विशेष पहल है. यह कार्ड महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. (Saheli Pink Smart Card)
इस योजना के तहत महिलाओं के लिए विशेष छूट और लाभ के लिए एक कार्ड लाने की योजना है. दावा है कि इससे दिल्ली की महिलाएं मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी, लेकिन यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इस कार्ड की शुरुआत आगामी भाई दूज से करने की योजना है. आप इसे कैसे बनवा सकती हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
महिलाओं के लिए विशेष रूप से किया गया है तैयार-
आपको बता दें कि यह कार्ड महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मार्ट कार्ड है, जो सामान्य मेट्रो कार्ड (metro card) की तरह काम करेगा लेकिन इसमें कई अतिरिक्त लाभ होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्ड से यात्रा करने वाली महिलाओं को किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा, DMRC समय-समय पर इस कार्ड के धारकों के लिए अलग-अलग ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी जारी करेगा.
ऐसे करें कार्ड के लिए आवेदन-
सहेली कार्ड महिलाओं को दिल्ली मेट्रो के सभी प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. महिलाएं मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर या कस्टमर केयर सेंटर (customer care center) पर जाकर “सहेली पिंक कार्ड” के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें अपना फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) दिखाना होगा. इसके बाद महिलाओं को तुरंत यह कार्ड जारी कर दिया जाएगा. कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा भी सामान्य मेट्रो कार्ड (metro card) की तरह ही मिलेगी.
साथ ही DMRC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए भी ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा. इसके अलावा केवाईसी वाले कार्ड के लिए बैंक में आवेदन करना होगा, इसे आप डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
महिलाओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला-
दिल्ली मेट्रो (DMRC) द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किया गया कदम उनके आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. रोज़ाना लाखों महिलाएं दिल्ली मेट्रो से यात्रा करती हैं. इस पहल से उन्हें न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें एक विशेष पहचान भी मिलेगी. DMRC के अनुसार, यह कार्ड "महिलाओं को सशक्त बनाने और सुरक्षित यात्रा के माहौल को बढ़ावा देने" की दिशा में एक अहम कदम है.