Haryana के इस रूट पर हुआ सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार, दो जिलों के 3 शहरों को मिलेगा लाभ
HR Breaking News : (Haryana News) शहरों के बीच आपसी कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेलवे की तरफ से नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब फिर रेलवे की तरफ से उठाए गए एक कदम की वजह से हरियाणा के दो जिलों के तीन शहरों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। अब हरियाणा के एक नए रूट पर सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार (Extension of the superfast train) किया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली और इंदौर के बीच (train between Delhi and Indore) सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे विभाग की तरफ से इन दोनों शहरों के बीच चलने वाली इंदौर-दिल्ली (त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20957/58) के रूट विस्तार को मंजूरी दे दी है।
अभी ट्रेन को इंदौर से रोहतक और महम के रास्ते होते हुए हिसार तक चलाया जाएगा। रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह से नए केवल रोहतक बल्कि महल और उसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए भी इंदौर जाना काफी आसान हो जाएगा। फिलहाल रोहतक और महम से इंदौर के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है और इस लंबी दूरी के बीच यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।
अब इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Station) की बजाए दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा, ऐसे में इंदौर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कत भी हो सकती है।
ये होगा नया टाइम टेबल
इंदौर से हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन (20957) बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इंदौर से शाम 4.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.20 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (20958) हिसार से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.20 बजे शुरू होगी और अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
रेलवे विभाग की तरफ से इंदौर-हिसार ट्रेन के रूट में बदलाव की मंजूरी (Train route changed) मिल गई है। ट्रेन के संचालन के दिन पहले जैसे ही रहेंगे, लेकिन समय-सारिणी में थोड़ा बदलाव हुआ है। फिलहाल, पुराने रूट पर टिकट बुकिंग रोक दी गई है और 5 मार्च तक की टिकटें ही बुक हो रही हैं। नया रूट और समय सारिणी जारी होने के बाद टिकट बुकिंग (Ticket booking) फिर शुरू होगी। ट्रेन 15 मार्च से नए रूट से चलने की संभावना है।
नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (New Delhi Superfast Express Train) (20957) इंदौर से शाम 4.45 बजे रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है और अगले दिन सुबह 4.30 बजे दिल्ली पहुंचती है। वहीं, इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20958) नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है और अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचती है। ये ट्रेनें रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा होते हुए चलती हैं और 11 घंटे 50 मिनट में 850 किमी की दूरी तय करती हैं। फिलहाल नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में इंदौर से दिल्ली का स्लीपर श्रेणी का किराया 490 रुपए, थर्ड AC इकॉनोमी क्लास का किराया 1165 रुपए, थर्ड AC का किराया 1250 रुपए, सेकंड AC का किराया 1755 रुपए और फर्स्ट AC का किराया 2930 रुपए है।
इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली (Latest Railway Route) ये ट्रेन यात्रियों की पसंद है क्योंकि इसमें कम भीड़ रहती है और आसानी से कंफर्म सीट मिल जाती है। ट्रेन का समय और चलने वाले दिन भी सुविधाजनक हैं। उज्जैन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण इंदौर के यात्रियों को अक्सर सीट नहीं मिल पाती, लेकिन ये ट्रेन रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा होते हुए चलती है, जिससे इंदौर के यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती।
इंदौर और दिल्ली के बीच अब चल रही है ये ट्रेनें
नई दिल्ली और इंदौर के बीच में इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस नियमित चलती है। इनके अलावा उज्जैनी (लक्ष्मीबाई नगर)-देहरादून एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन) चलती है। इसके अलावा इंदौर-उधमपुर, इंदौर-अमृतसर, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती है।