Uttar Pradesh में नई रेलवे लाइन का हुआ सर्वे, इस रूट पर होगा फायदा
HR Breaking News : (UP Railway Latest Updates) बड़े शहरों के बीच ट्रेन के माध्यम से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से काफी ज्यादा कोशिशें की जा रही है। ऊर्जा नगरी सोनांचल को अब बनारस से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन का विस्तार (Railway line expansion) किया जा रहा है। आपको बता दे की सोनभद्र से वाराणसी के लिए अब नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसके सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
इस नई रेलवे लाइन (New Railway Line) के बीच जाने से बनारस तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। यह रेलवे लाइन सोनभद्र से मधुपुर, सुकृत, अहरौरा, जीवनाथपुर होते हुए पीडीडीयू जंक्शन से जुड़ जाएगी।
इस रेलवे लाइन के शुरू हो जाने के बाद सोनभद्र से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Railway Station) की दूरी केवल 75 किलोमीटर गिराया जाएगी, फिलहाल इसकी दूरी लगभग 126 किलोमीटर तक हो जाती है।
सोनभद्र से वाराणसी कैंट की दूरी लगभग 75 किलोमीटर हो जाएगी। इसके लिए मात्र 53 किलोमीटर नई रेल लाइन (New Railway Line) डालने की जरूरत पड़ेगी, क्योकि सोनभद्र से पसईकला तक लाइन पहले से है। पसईकला तक की दूरी तकरीबन सात किलोमीटर है।
नई रेलवे लाइन की प्लानिंग
सोनभद्र से वाराणसी लाइन की प्लानिंग (Planning for a new railway line) है कि यह मधुपुर, सुकृत होते हुए अहरौरा, अदलहाट की ओर जाएगी। यहीं से जीवनाथपुर लाइन जाकर नारायणपुर के पास जुड़ जाएगी। सोनभद्र और जीवनाथपुर के बीच की दूरी लगभग 60 KM होगी और वहां से कैंट की दूरी लगभग 15 KM होगी। ऐसे में अगर टोटल किया जाएं तो सोनभद्र से वाराणसी लाइन महज 75 किमी ही हो जाएगी। इसमें से लगभग 22 किमी लाइन पहले से ही संचालित है तो 53 KM ही नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
103 किमी लाइन का दोहरीकरण
सोनभद्र से बनारस के लिए सीधी लाइन का सर्वे (Railway line survey) हो गया है। मंडल कार्यालय से आगे की कार्रवाई होनी है। सोनभद्र में दोहरीकरण का काम चल रहा है, जो चुनार से चोपन तक 103 किमी लाइन का होना है। दोहरीकरण का यह कार्य यह काम जून 2027 तक पूरा होगा। मीरजापुर के लूसा व चुर्क तक 45 किमी काम दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। दोहरीकरण के बाद सोनभद्र से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। रेलवे लाइन के इस विस्तार से लोगों को काफी फायदा होने वाला है।