सड़कों पर छोड़े जाने वाली दुधारू गायों को पकड़े टीम: निगमायुक्त गर्ग
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के नगर निगम स्थित मुख्य सभागार में निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पशु पकड़ो टीम के साथ बैठक की। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना उपस्थित रहे। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने टीम द्वारा नियमित रूप से पकड़े जाने वाले पशुओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर में मौजूदा समय में नंदी व गायों की संख्या कितनी है। टीम इंचार्ज देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि शहर में बहुत कम संख्या में नंदी है, जबकि शहर में बेसहारा गाय भी बहुत कम है।
इंद्रा कॉलोनी में बेसहारा पशु ने युवती को रौंदा
लेकिन शहर में दुधारू गायों की सबसे ज़्यादा संख्या है, जिन्हें पशुपालक दूध निकालने के बाद खुला सड़कों पर छोड़ देते है और निगम की टीम से इन गायों को पकड़ने वक्त लड़ाई झगड़ा करते हैं। निगम की पशु पकड़ने वाली गाड़ी के आगे पीछे इनके 8-10 मोटरसाइकिल पीछा करते हैं और पशु नहीं पकड़ने देते। पर्याप्त पुलिस के बिना ये गाय नहीं पकड़ी जा सकती। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि दुधारू पशुओं को पकड़ने की दिशा में टीम कार्य करे और ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इन्हें पकड़ें। निगमायुक्त ने फोन पर पुलिस अधीक्षक से बात कीऔर पुलिस अधीक्षक ने अपने स्टाफ को नियमित रूप से दस पुलिस कर्मी इस टीम के साथ नियुक्त करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि पशु पकड़ने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो उच्चाधिकारियों को सूचित करें। बैठक में सचिव राहुल, सीएसआइ देवेंद्र, एएसाई राहुल आदि मौजूद रहे।