Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं पूरे एशिया में सबसे सस्ते बैग, कीमत जानकर ही हो जाएगा मन खुश

Asia's Cheapest Bag Market :जब भी बात सस्ती शॉपिंग की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। हम  आपको दिल्ली के जिस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं वहां पर पूरे एशिया (Asia's Cheapest Bag Market in Delhi) के ही सबसे सस्ते बैग मिलते हैं। आपको बता दें कि अगर आप इन बेगों की कीमतों के बारे में जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (Cheapest Bag market)। अगर अआप फैशनेबल बैग्स की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर काफी काम की हो सकती है। हम आपको दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको काफी सस्ते में ऐसे बैग मिल जाएंगे।

 

 

ये बैग Louis Vuitton (Louis Vuitton Bag Price) को भी फेल करते हैं। ये बैग्स काफी सुंदर रहने वाले हैं। यहां से आप थोक में भी बैग्स की खरीदी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल। 


दिल्ली की इस बाजार में सस्ते मिलते हैं बैग


दिल्ली में सस्ते कपड़ों के लिए सरोजनी नगर, सस्ती साड़ी- लहंगे के लिए चांदनी चौक (Chandni chowk market) और सस्ती ज्वेलरी के लिए सदर बाजार काफी ज्यादा फेमस है।

 

हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि सस्ते बैग किस मार्केट में मिलते हैं। ऐसे में बता दें, अगर आप कम कीमतों (bag starting Price in Nabi Karim Market) में बैग लेना चाहते हैं, तो आपको सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी 'नबी करीम' नाम की मार्केट में आना होगा।

 

मार्केट के बारे में पूरी जानकारी


भारत में ही नहीं, बल्कि एशिया में सस्ते और फैशनेबल बैग ये मार्केट (Nabi Karim Market Location) काफी ज्यादा फेमस है। जानकारी के लिए बता दें, ये मार्केट भारत की सबसे बड़ी बैग मार्केट है। जो पहले नंबर पर आती है, इसके बाद मुंबई का बैग मार्केट दूसरे नंबर पर आता है।


यहां पर मिलती है बैग की शानदार वेराइटी


नबी करीम मार्केट में अगर आप थोक (Luxury handbag Market) के भाव में बैग की खरीदी करते हैं, तो आपकी नॉर्मल मार्केट की तुलना में काफी सस्ते और ट्रेंडी बैग मिल जाते हैं। यहां बैग के ढेरों ऑप्शन मिल जाते हैं।

यहां पर कई दुकानें हैं, जो सालों से टोट बैग, स्लिंग बैग, शोल्डर बैग, हैंडहेल्ड बैग, (Luxury handbag Market in Delhi) क्लच बैग, पोटली बैग, हैंडबैग बैकपैक बैग, लेदर बैग समेत सूटकेस बेच रही हैं। यही नहीं ब्राइडल, पार्टी बैग की भी यहां खूब वैरायटी देखने को मिल जाती है।

सिर्फ इतने रुपये से शुरू हो जाता है बैग


नबी मार्केट में थोक के भाव में बैग्स (Nabi Karim Market Bags collection) की बिक्री की जाती है। हालांकि आप चाहें तो सिंगल बैग की भी खरीदी कर सकते हैं। बैग्स की कीमतों के बारे में बात करें, तो यहां आपको 50 रुपए से कम कीमत में आसानी से बैग मिल जाता है।

सिर्फ इतना ही नहीं आपको यहां लग्जरी हैंडबैग (Luxury handbag in Nabi Karim Market) जैसे - लुई वुइटन, गुच्ची, हर्मीस, यवेस सेंट लॉरेंट (YSL), गेस, डा मिलानो, हाई डिज़ाइन, फॉसिल और एल्डो, शेनेल के बैग्स की फर्स्ट कॉपी भी मिल जाती है। 


इस तरह पहुंच सकते हैं नबी करीम मार्केट


नबी करीम मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन है या फिर आप चांदनी चौक उतरकर भी इस बाजार में पहुंच सकते हैं। यहां से आपको सबसे पहले सदर बाजार (Sadar Bazar Location) पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा लेना हो, जो आपको मेट्रो के बाहर आसानी से मिल जाता है। सदर बाजार पहुंचने के बाद वॉकिंग डिस्टेंस पर ही आपको नबी करीम मार्केट मिल जाएगी।