Delhi NCR वालों के लिए बड़ी खबर, यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 2027 तक पूरा हो जाएगा काम
Delhi NCR में वैसे तो बहुत सारे मॉल हैं, लेकिन अब देश का सबसे बड़ा मॉल दिल्ली एनसीआर में बनना तय हो गया है। यह मॉल 2027 तक बनकर पूरा हो जाएगा। इस मॉल में लोगों को लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। विदेशों की तर्ज पर मॉल को डेवलप किया जा रहा है।
HR Breaking News (Delhi NCR New Mall) दिल्ली एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में भारत का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है। 3 साल में यह मॉल बनकर तैयार हो जाएगा।
28 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह पर यह मॉल बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट प्रारंभिक एयरोट्रोपोलिस के निर्माण की दिशा में अहम फैसला होगा। आने वाले 5 साल में यह 8 गुना बढ़ जाएगा।
मॉल में यह मिलेगी खास सुविधा
इस मॉल को ग्लोबल बिजनेस सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। 2027 में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI) के एयरोसिटी में 28 लाख वर्ग फुट से अधिक में सबसे बड़ा मॉल (India's largest Mall) बनेगा। 2.5 अरब डॉलर की लागत से प्रोजेक्ट तैयार होगा। यह देश के एयरोट्रोपोलिस के निर्माण की दिशा में अहम फैसला है।
2029 तक एयरोसिटी 1 करोड़ वर्ग फुट से ज्यादा तक विस्तारित हो जाएगी। फिलहाल एयरोसिटी में 15 लाख वर्ग फीट जगह को लीज पर दिया जा सकता है।
क्या क्या किया जाएगा खास
ग्लोबल बिजनेस सेंटर (Global Buissiness center) को 65 लाख स्कवायर फीट और बड़ा किया जाएगा। इससे यहां पर ऑफिस, दुकान, फूड कोर्ट और एक बड़े शॉपिंग मॉल के लिए कुल मिलाकर किराये पर देने के लिए 1.8 करोड़ स्कवायर फीट जगह बन जाएगी।
पब्लिक प्लेस से इत्र ये डेवलपमेंट होगी। 2027 तक एयरपोर्ट के पास देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनेगा। इससे देश का पहला एयरोट्रोपोलिस 5 साल में 8 गुना ज्यादा बड़ा हो जाएगा। 2029 तक ये 2 चरणों में एक करोड़ वर्ग फीट से भी ज्यादा बढ़ेगा।
इतने का किया जाएगा निवेश
दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) की ओर से एयरोसिटी के लिए बोली लगाई गई थी। इसपर भारती रियल्टी कंपनी ने यह जमीन अपने नाम करा ली।
इस लीज को भारती के पास दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) की लीज की मियाद तक दिया गया है। एयरपोर्ट की जमीन अभी सरकारी है। इसको डेवलप करने के लिए दो चरणों में 2.5 अरब डॉलर इनवेस्ट किए जाएंगे। पैसा लोन और शेयर बाजार से जुटाया जाएगा।
दूसरे चरण का यह होगा काम
एयरोसिटी में वर्ल्डमार्क 4, 5, 6 और 7 बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में कुल 35 लाख स्क्वायर फीट जगह दुकानों और ऑफिसों (Shop and office) को किराये पर देने के लिए मिलेगी। प्रोजेक्ट के तहत 8,000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग (Under ground parking) भी बनेगी।
इतना होगा अब विस्तार
एयरोसिटी फिलहाल (Development of Aerocity) चालू है और इसमें 11 बड़े होटल हैं। यहां 5000 कमरे हैं। अब दूसरा चरण पूरा होने पर 16 होटल सहित 7,000 कमरे हो जाएंगे।
इनमें एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन और मौजूदा होटल एरिया (Hotel in New Delhi) के बीच सेंट रीजिस और JW मैरियट मार्किस जैसे बड़े नाम भी शामिल हो जाएंगे।
बड़ी कंपनियों ने किया इन्वेस्ट
एयरोसिटी के डेवलपमेंट (Development of Aerocity) में पहले चरण में देश दुनिया की बड़ी कंपनियों ने हाथ बढ़ाया। इनमें एयरबस, EY, IMF, KPMG, अमीरात और पेरनोड शामिल हैं। तीसरे फेज में एयरोसिटी (Aerocity) को 40 लाख वर्ग फीट का कमर्शियल ऑफिस स्पेस मिलेगा।
ये ऑफिस एरिया महीपालपुर और टर्मिनल 2 और 3 को जोड़ने वाली उत्तरी पहुंच मार्ग के पास डेवलप किया जाएगा। इस चरण का काम 2029 तक पूरा हो जाएगा।