UP News : यूपी के इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क, 875 एकड़ जमीन पर होगा डेवलेप

UP News : उत्तर प्रदेश को अब टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी चल रही है. योगी आदित्यनाथ (CM Yogi  Adithyanath) सरकार ने इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के इस जिले के पास 875 एकड़ भूमि पर देश का पहला टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (UP Taxtile Park) उत्तर प्रदेश को अब टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी चल रही है. योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) सरकार ने इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की है. जानकारी के अनुसार, कानपुर जिले के पास 875 एकड़ भूमि पर देश का पहला टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में कपड़ा उद्योग से संबंधित मशीनों का निर्माण किया जाएगा. 

लखनऊ के पास पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park) समेत प्रदेश के दस जिलों में ऐसे नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे. जिससे यूपी में कपड़ा उद्योग को एक नई ऊंचाई मिलेगी और ये राज्य देश में कपड़ा उत्पादन में अग्रणी देश बनेगा. 

टेक्सटाइल पार्क के लिए 40,000 करोड़ रुपये का बजट मशीनों के आयात हेतु रखा गया है, जो अगले 4-5 सालों में बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए भोगनीपुर के पास एक PPP मॉडल पर टेक्सटाइल मशीन पार्क स्थापित होगा. इस पहल से 30,000 हजार करोड़ के निर्यात का लक्ष्य भी रखा गया है.

टेक्सटाइल हब बनेगा यूपी-
कपड़ा बाज़ार 2030 तक 350 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसके लिए 4 लाख करोड़ रुपये की मशीनरी (machinery) की आवश्यकता होगी. अगले पांच वर्षों में मशीनों की मांग में दस गुना बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उनके रखरखाव के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की भी भारी आवश्यकता होगी. भारत में बनने वाले इस पार्क में अब तक चीन, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ताइवान और यूरोप से आयात की जाने वाली कपड़ा मशीनें बनाई जाएंगी.

इन देशों से टेक्सटाइल्स सेक्टर (textiles sector) के लिए सर्कुलर नीटिंग मशीन, फ्लैट नीटिंग मशीन, डाइविंग नीटिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, सिविंग मशीन, पेशेंट गाउन मशीन और टेक्निकल टेक्सटाइल्स मशीनें (Technical Textiles Machines) आती है जो टेक्सटाइल सेक्टर के लिए बेहद जरूरी होती हैं. लेकिन अब इनका निर्माण कानपुर में ही किया जाएगा.

कानपुर में जो टेक्सटाइल पार्क बनाने की तैयारी की गई है वो यहां भोगनीपुर (Bhoganipur) के पास चपरघटा गांव में लगाया जाएगा. इस पार्क में 200 से ज्यादा बड़ी और मध्यम इकाइयां लगाई जाएंगी. इसे लेकर कई बड़ी कंपनियों से बात भी की गई है. 

कानपुर में भोगनीपुर के चपरघटा गांव में एक टेक्सटाइल पार्क बनाने की तैयारी चल रही है. इस पार्क में 200 से अधिक बड़ी और मध्यम कपड़ा इकाइयां स्थापित की जाएंगी. कई प्रमुख कंपनियों के साथ इस परियोजना को लेकर बातचीत भी हुई है. यह पहल कानपुर के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.