Delhi NCR से पहाड़ो का रास्ता होगा आसान, इतनी लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे, इस दिन हो जाएगा तैयार
Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-एनसीआर में एक नए एक्सप्रेसवे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के इस नए एक्सप्रेसवे के तैयार होते ही दिल्ली से पहाड़ो तक का सफर दिल्ली वालों के लिए आसान हो जाएगा। ये नया एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway Update) जल्द ही तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों का आने-जाने का सफर ओर सुविधाजनक हो जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-देहरादून एक्सप्रसवे को लेकर चर्चां जोरो-शोरों से चल रही है। अब इसी एक्सप्रेसवे को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से देहरादून तक का एक्सप्रेसवे जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है।
अपडेट के मुताबिक कुछ ही महीनों में इस एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) पर यात्री इस पर सफर कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते है ये नया एक्सप्रेसवे कितनी लागत में बनने वाला है।
कब तक तैयार हो जाएगा यह एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सासंद के सवाल में संसद में कहा कि दिल्ली से देहरादून तक के एक्सप्रेसवे का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है।
यह एक्सप्रेसवे इस साल अक्टूबर तक पूरा होने के आसार है। अभी इस एक्सप्रेसवे को लेकर निर्माण कार्य जारी है और इस एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों का काम पूरा हो गया है। राज्यसभा में बीते बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Minister Nitin Gadkari)ने यह जानकारी दी है।
इतनी आएगी लागत
दरअसल, आपको बता दें कि राज्यसभा में सांसद की ओर से दिल्ली से देहरादून तक के एक्सप्रेसवे (Expressway from Delhi to Dehradun) के निर्माण और कार्य की लागत को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी (Union Minister Gadkari) ने इसके जवाब में कहा कि इस परियोजना की कुल लागत 11,868 करोड़ रुपये हैं।
उनका कहना है कि इसके लिए कुल 17,913 पेड़ों को काटा गया है। इसके साथ ही इन पेड़ों की जगह दूसरी जगह 157 हेक्टेयर जमीन पर पौधे रोपे जाने की बात भी कही गई है।
देहरादून से दिल्ली तक का रास्ता होगा आसान
जैसे ही ये एक्सप्रेसवे तैयार हो जाता है। जैसे ही ये परियोजना तैयार होती है तो इस परियोजना के जरिए देहरादून से दिल्ली (expressway news Updates)तक की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही लोगों के समय की भी बचत हो सकेगी। दिल्ली वालो के लिए ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है।