UP में इस ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण पर लगी फाइनल मुहर, 3 जिलों की 1139 हेक्टेयर भूमि होगी अधिग्रहण
UP Green Field Highway : देश के हर कौने के साथ उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रदेश में एक्सप्रेसवे का छाल बिछा रही है। अब यूपी में एक नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने का प्रस्ताव फाइनल हुआ है। यह हाईवे तीन जिलों को एक साथ जोड़ेगा। इसके अलावा कई छोटे और बड़े गांव की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News (UP New Green Field Highway) उत्तर प्रदेश वालों के लिए एक गुड न्यूज है। योगी सरकार ने हाल ही में यूपी वालों को एक और नए ग्रीन फील्ड हाईवे की सौगात दी है। यूपी में इस ग्रीन फील्ड हाईवे के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा। दरअसल, यह हाईवे तीन जिलों को एक साथ जोड़ेगा। इसके अलावा कई गांवों की बड़े महानगरों के साथ भी कनेक्टिविटी बेहतर होगा। इस ग्रीन फील्ड हाईवे को बनाने के लिए तीन जिलों की 1139 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
49 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण-
कानपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे (Kanpur-Kabarai Green Field Highway) के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। सितंबर माह में हाईवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाने वाला है। इसके लिए लगभग 93 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसमें कानपुर महोबा और हमीरपुर के गांव को शामिल किया गया है। कानपुर के सबसे ज्यादा 49 गांव की जमीन है।
सड़क परिवहन मंत्रालय से कानपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे (Kanpur-Kabarai Green Field Highway New) के निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी। आने वाले सितंबर माह में हाईवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाने वाला है। हाईवे निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तीन जिलों के 93 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
इसमें कानपुर के 49, महोबा-कबरई के 09 और हमीरपुर के 35 गांव की फाइनल सूची को तैयार किया जाएगा। कानपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार लगभग 3700 करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगी।
कानपुर-कबरई हाईवे (Kanpur-Kabrai Highway) का निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। लगभग 112 किमी लंबा यह ग्रीन फील्ड हाईवे कानपुर नगर, देहात, हमीरपुर और महोबा सीमा से छतरपुर में इकोनामिक कारीडोर से जोड़ा जाने वाला है। अभी कानपुर से हमीरपुर टू लेन हाईवे पर नौबस्ता से हमीरपुर के ट्रैफिक लोड ज्यादा होने से जाम लग जाता है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भी इसी सड़क पर होती हैं।
ग्रीन फील्ड हाईवे को रिंग रोड (ring road) के पास रमईपुर में मगरासा के पास से जोड़ा जाने वाला है। इसकी वजह से भोपाल और मुंबई तक का सफर काफी आसान होने वाला है। इसके बनने से कानपुर-सागर मार्ग पर यातायात का भार कम होने वाला है। साथ ही सड़क हादसों में भी कमी देखी जाने वाली है। करीब तीन माह पूर्व कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे (Green Field Highway) का अलाइमेंट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया था,मंत्रालय ने स्वीकृति देने से पूर्व एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अनापत्ति लेने के लिए प्रस्ताव भेज दिया था।
इन दोनों विभागों से स्वीकृति मिल जाने के बाद एनएचएआइ (NHAI) के अधिकारी अलाइमेंट स्वीकृति के साथ ही भूमि अधिग्रहण के लिए बजट प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसी सप्ताह गजट को प्रकाशित किया जाएगा। बजट प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अंदर आपत्तियों को स्वीकार करते हुए प्रशासन निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रीन फील्ड हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) की तरह ही बनाया जाने वाला है। साल 2021 में केंद्र सरकार ने कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर महोबा जिले के कबरई तक ग्रीन हाइवे बनाने का निर्णय लिया था, जोकि अब साकार होने जा रहा है।
यहां से गुजरेगा हाईवे-
कानपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे (Green Field Highway) में पहले चार जनपदों को शामिल करते हुए अलाइमेंट तैयार किया गया था, जिसमें फतेहपुर जनपद की सीमा से होते हाईवे का अलाइमेंट तैयार किया गया था, हालांकि जो अलाइमेंट पास हुआ है, उसमें फतेहपुर जनपद की सीमा से हाईवे नहीं गुजरने वाला है। ग्रीन फील्ड हाईवे का अलाइमेंट कानपुर-सागर हाईवे के दाएं तरफ का फाइनल किया गया है, जबकि इससे पहले इस हाईवे के बाएं का अलाइमेंट फतेहपुर सीमा से होकर गुजरता, हालांकि स्वीकृति अलाइमेंट में केवल कानपुर नगर, हमीरपुर और महोबा जनपद ही आने वाले हैं।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण-
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 112 किमी लंबे हाईवे निर्माण के लिए 1139 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा भूमि हमीरपुर जनपद में 35 गांव की पांच सौ हेक्टेयर, कानपुर जिले में 49 गांव में 387 हेक्टेयर और महोबा में नौ गांव में 252 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया सितंबर माह से शुरू होने वाला है।
इस गांव को किया गया है चिहनित-
कानपुर सदर तहसील-18
कानपुर घाटमपुर तहसील-31
हमीरपुर सदर तहसील-19
हमीरपुर मौदहा तहसील-16
महोबा सदर तहसील-09
जानिये क्या होता है ग्रीन फील्ड हाईवे-
ग्रीन फील्ड हाईवे (Green Field Highway), नए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए बनाया जाता है। इसके लिए नए इलाकों को चिन्हित किया जाने वाला है। ग्रीन हाईवे बनाने का मकसद घनी आबादी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़कर विकसित करने का होगा।