UP में 12000 हेक्टेयर भूमि पर डेवलप किया जाएगा नया शहर, 8 लाख से ज्यादा आबादी को मिलेंगे आवास

UP News :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में एक और नया शहर बसाने जा रही है। इस नए शहर में साढ़े 8 लाख लोगों के लिए रहने की जगह होगी। इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। नए शहर के अंदर लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी और नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

 

HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए-नए डेवलपमेंट के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में नया शहर (New City in UP) बसाने का प्लान बनाया गया है।

 

मास्टर प्लान के तहत नए शहर में ग्रीन एरिया को भी प्रायोरिटी की दी जाएगी और तमाम सुविधाएं लोगों को एक ही शहर के अंदर मिलेंगी। 

 

 

मास्टर प्लान 2021 को मिली मंजूरी 
 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Yogi Govt) की ओर से मास्टर प्लान 2021 को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत यूपी में अब यीडा (YEIDA) की ओर से एक नया शहर बताया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण दो शहरों के बीच एक नया शहर बसाएगा। इसके लिए 12000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। 

 

प्राइवेट कंपनी कर रही है डीपीआर तैयार 
 

नए शहर (New city) के लिए प्राइवेट कंपनी को एक डीपीआर तैयार करने का कार्य दिया गया है। प्राइवेट कंसलटिंग फर्म न्यू आगरा प्रोजेक्ट (New Agra Project) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को तैयार करके जल्द ही अधिकारियों को सौंप देगी।

अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार होने के बाद अगला कदम जोलना प्लान तैयार करने का होगा। भूमि अधिग्रहण तभी शुरू कर दिया जाएगा। किसान अपनी इच्छा से अपनी जमीन बेच सकेंगे और अथॉरिटी रजिस्ट्री के जरिए जमीन खरीदेगा। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत भूमि अधिग्रहण एक लंबी प्रक्रिया है। 


29% जमीन आवासीय प्रयोग में लाई जाएगी 
 

नए शहर के अंदर 12000 हेक्टेयर जमीन का विकास किया जाएगा। इस कारण 30% जमीन को आवासीय (aavasiy yojna) योजना के तहत प्लॉट अलॉट किए जाएंगे। इसके अलावा 22% जमीन को ग्रीन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा।

17% जमीन को इंडस्ट्री (Industrial Area) के लिए रखा गया है और 7% जमीन हेल्थ केयर पब्लिक एजुकेशन व अन्य कामों के लिए अलॉट की गई है। कमर्शल गतिविधियों के लिए 5% और 4% जमीन का मिश्रित उपयोग किया जाएगा। 16% क्षेत्र ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रिजर्व रखा गया है। बाकी जमीन का अन्य कामों में प्रयोग किया जाएगा। 


 

नमो भारत होगी डायरेक्ट कनेक्ट 
 

न्यू आगरा (New Agra Rail Project) को दिल्ली और गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा के साथ डायरेक्ट कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके लिए नए नमो भारत रैपिड ट्रेन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यू आगरा के बीच चलाई जाएगी। न्यू आगरा, मथुरा और आगरा के बीच बसाया जाएगा। यहां पर 8.50 लाख लोगों के रहने और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। 131 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा गया है।