Delhi NCR में 2026 में चलेगी विकास की आंधी, बनेंगे ये एक्सप्रेसवे, यहां चलेगी वंदे भारत

Delhi NCR Project : दिल्ली-एनसीआर में सड़कों की व्यवस्था के सुधार के लिए और ट्रेफिक के दबाव को कम करने के लिए सरकार कई प्रोजेक्ट (Delhi NCR Development Project) पर काम कर रही है। अब आगामी साल 2026 में दिल्ली-एनसीआर में विकास की आंधी चलने वाली है। राजधानी दिल्ली में अब कई नए एक्सप्रेसवे की ओपनिंग की जाएगी और कई जगहों पर मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा। 
 

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आने वाला साल बेहद खास होने वाला है और अब सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में लोगों को बेहतर सुविधाएंर देने के लिए बड़े बदलावों की तैयारियां की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 2026 राजधानी दिल्ली के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर मील का पत्थर साबितर होने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR New Projects) में आगामी साल में विकास की गति क्या रहेगी।

 

 

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गेम चेंजर साबित होगा 2026


बताया जा रहा है कि दिल्ली-NCR के इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhi-NCR Infrastructure Development)  के लिए अगला साल यानी 2026 गेम-चेंजर साबित होगा, क्योंकि साल 2026 में मेट्रो की गोल्डन लाइन, नमो भारत को शुरू किया जाना है और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट की ओपनिंग की जानी है, जिसके बाद ये जनता के लिए ओपन किए जांएगे।


दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन का होगा विस्तार 


राजधानी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में शामिल गोल्डन लाइन (Delhi Metro golden line) 2026 के महत्तवकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल है। मेट्रो की ये गोल्डन लाइन तुगलकाबाद से एयरोसिटी तक जुड़ेगी, जिससे आप आसानी से साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं मैजेंटा और पिंक लाइनों के विस्तारीकरण से एक रिंग की शेप का मेट्रो नेटवर्क बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को बार-बार लाइनें बदलनी नहीं पड़ेंगी और उनके समय की भी बचत होगी।

सराय काले खां से मेरठ तक की यात्रा होगी सुगम 


उम्मीद है कि नमो भारत (Namo Bharat) प्रोजेक्ट 2026 में पूरा किया जा सकता है। अब सराय काले खां से मेरठ तक 82 किलोमीटर की यात्रा बेहद सुगम होगी। नमो भारत के इस प्रोजेक्ट (Namo Bharat Projects) से हर रोज यात्रा करने वालें यात्रियों को खूब फायदा होगा और इतना ही नहीं सराय काले खां और आनंद विहार जैसे स्टेशन भी मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में उभरेंगे।


ड्राइविंग लवर्स के लिए बेस्ट है 2026


आने वाला साल 2026 ड्राइविंग लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के DND से जैतपुर लिंक के ओपन होने से साउथ दिल्ली के लोग ट्रेफिक से निजात पा सकेंगे। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन के कंप्लिट होते ही पहाड़ों की यात्रा तेज और सुगम हेागी। अब दिल्ली के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2) आउटर गेमचेंजर साबित होगी और ये सीधे तौर पर चंडीगढ़ और जयपुर हाईवे को कनेक्ट करेगी। 


 
सड़कों की मरम्मत को लेकर दिल्ली सरकार का मकसद 


दिल्ली में सड़कों की खराब स्थिती को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से मार्च 2026 तक 500 किलोमीटर मुख्य सड़कों की मरम्मत कराने का मकसद तय किया गया है। सड़कों में मरम्मत (Delhi Government repair in roads) में री-कारपेटिंग, गड्ढे भरना, पैचवर्क और फुटपाथ में सुधार आदि चीजें शामिल है।

जिससे सड़कों पर ट्रेफिक का दबाव कम होने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का असर कम होगा। वैसे तो इस समय में साउथ दिल्ली में पुराने फ्लाईओवर और स्टॉर्म वॉटर ड्रेन प्रोजेक्ट्स पर काम की शुरुआत हो गई है, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या नहीं होगी।

फ्लाइट  और रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम 


उम्मीद है कि आगामी साल 2026 में दिल्ली-लंदन रूट (Delhi-London Route) पर डायरेक्ट फ्लाइट के विकल्प को बढ़ाया जा सकें। इसका फायदा यह होगा कि इससे यात्रियों को किफायती किराए का भुगतान करना होगा और उन्हें अधिक ऑप्शन मिल सकेंगे। इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम भी तेजी से किया जाने वाला है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिल सकेंगी। जैसे कि- मॉडर्न लाउंज, बेहतर एंट्री और एग्जिट पॉइंट, और एक वर्ल्ड-क्लास फूड कोर्ट आदि। 

आधुनिक, स्मार्ट सिटी के रूप में उभरेगा NCR


अगर दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की सर्विस (Electric bus service in Delhi) शुरू की जाती है तो इससे राजधानी की सड़कें प्रदूषण रहित होंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यानी की आगामी साल 2026 में दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ ही राजधानी को एक आधुनिक, स्मार्ट के रूप  में विकसित किया जाएगा और यहां पर लोग आसानी से पहुंच सकेंगे।