UP में 939.67 करोड़ रुपए से बनेगा सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, योगी कैबिनेट ने दी हरी झंडी, 13 गांवों की ली जाएगी जमीन

UP Expressway : बीते कुछ समय में यूपी में कई नए बड़े एक्सप्रेसवे की शुरुआत की गई है। अब हाल ही में यूपी में सबसे छोटे एक्सप्रेसवे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस नए छोटा एक्सप्रेसवे की लागत 939.67 करोड़ रुपए के आस-पास आ सकती है। योगी कैबिनेट ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर हरी झंडी दिखा दी है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये सबसे छोटा एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) कहां बनने वाला है। 
 

HR Breaking News -(UP Expressway )अब यूपी में सबसे छोटे एक्सप्रेसवे को लेकर यूपीडा की ओर से तैयारियों जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। योगी कैबिनेट ने यूपी के इस सबसे छोटे एक्सप्रेसवे को बनाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है। UP के इस सबसे छोटे एक्सप्रेसवे की लागत 939.67 करोड़ रुपए के आस-पास आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस सबसे छोटे एक्सप्रेसवे (UP Small expressways)के बारे में।

 

 

 

कौन सा है ये नया लिंक एक्सप्रेसवे


दरअसल, अब यूपीडा की ओर से चित्रकूट को बुंदलेखंड एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे (New Link Expressway)से जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा। यूपीडा (Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority) की ओर से इस एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।सुत्रो के मुताबिक चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी आखिरी तारीख 11 अगस्त तय की गई है। जानकारी के मुताबिक यूपीडा टेंडर प्रोसेस को पूरा करने के 1 महीने के बाद निर्माण कार्य कर सकती है।

 


इतनी लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे


कैबिनेट पिछली बैठक में ही चित्रकूट से बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे (Chitrakoot to Bundelkhand Expressway)को लिंक करने वाले एक्सप्रेसवे को लेकर हरी झंडी दिखा चुका है। जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे 15.7 किलोमीटर लंबा होने वाला है, जिसकी निर्माणी लागत (Expressway construction cost)तकरीबन 939.67 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपीडा ने इसे 18 महीने में पूरा करने का टारगेट डिसाइड किया है। लिंक एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर ग्राम अहमदगंज पर समाप्त होगा।

13 गांवों की ली जाएगी जमीन


बता दें कि इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) के निर्माण के लिए चित्रकूट जिले की कर्वी तहसील के 13 गांवों की 167 हेक्टेयर जमीन को खरीदा जाना है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए तकरीबन 150 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है। इसके साथ ही बाकी जमीन खरीद को भी इसी महीने पूरा करने की तैयारी है।