Gurugram मेट्रो की DPR में होगा बदलाव, रूट में भी बदलाव संभव, मिली मंजूरी

Gurugram Metro :गुरुग्राम में यातायात के दबाव को कम करने के लिए और पर्यावरण अनुकूल सफर के लिए अब मेट्रो की DPR में बड़ा बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है। सिर्फ मेट्रो की DPR ही नहीं, बल्कि  रूट में भी बदलाव किया जा सकता है। सरकार की ओर से मेट्रो (Gurugram Metro Updates) की डीपीआर में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी गई है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News (Gurugram Metro) सरकार की ओर से अब नए साल की शुरुआत के साथ ही गुरुग्राम में क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेट्रो की DPR में बदलाव के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। DPR के साथ ही रूट में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। आइए खबर में जानते हैं कि गुरुग्राम (Gurugram Metro News) के किन हिस्सों में मेट्रो की DPR में बदलाव किया जाने वाला है। 

 

 

HMRTC ने DPR में संशोधन को दिखाई हरी झंडी 


दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका से लेकर गुरुग्राम में रेजांगला चौक तक मेट्रो की DPR (Metro DPR to Rezangla Chowk) में बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। अब हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बोर्ड बैठक में डीपीआर में बदलाव को लेकर हरी झंडी दिखाई गई है।

इससे पहले एचएमआरटीसी की ओर से साल 2022 में राइट्स से दिल्ली के सेक्टर-21 से लेकर रेजांगला चौक तक लगभग 8.4 किमी लंबी मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR की तैयारी करवाई गई थी। मेट्रो के इस प्रोजेक्ट (Gurugram metro projects) में लगभग 1892 करोड़ रुपये की लागत तय की गई थी। बदलाव के दौरानन यात्रियों की संख्या को देखते हुए रूट में संशोधन भी किया जा सकता है।


मेट्रो के रास्ते में बनेंगे 7 स्टेशन 


इससे पहले जो डीपीआर (Gururgram Metro DPR) बनाया गया था, उसके तहत इस मेट्रो के रास्ते में भी 7 स्टेशन तैयार करने का प्लान किया गया है। इन 7 स्टेशनों में गुरुग्राम में 4 और दिल्ली में 3 स्टेशन को शामिल किया गया हैं। गुरुग्राम में जो 4 स्टेशन शामिल होंगे। उनमे पालम विहार , चौमा, सेक्टर-110ए और सेक्टर-111 का नाम शामिल है।

वहीं, दिल्ली के इन 3 स्टेशनों में दिल्ली के सेक्टर-28, यशो भूमि मेट्रो स्टेशन और द्वारका के सेक्टर-21 में मेट्रो स्टेशन का नाम शामिल है। लंबाई की बात करें तो गुरुग्राम में मेट्रो मार्ग की लंबाई (Length of metro line in Gurugram) लगभग 4.90 किलोमीटर के आस-पास होगी, दिल्ली  में मेट्रो मार्ग की लंबाई 3।50 किलोमीटर होगी।

 


2031 में कितनी होगी यात्रियों की संख्या 


HMRTC की ओर से द्वारका से रेजांगला चौक तक का ट्रेफिक अध्ययन करवाया गया है। वहीं, DMRC की ओर से यशो भूमि मेट्रो स्टेशन (Yasho Bhumi Metro Station) से इफ्को चौक तक ट्रेफिक का अध्ययन करवाया है। अब इन दोनों मेट्रो मार्ग में से किसी एक को चुना जाएगा या फिर इन दोनों मेट्रो मार्ग को बनाया जाएगा, जिसको लेकर अभी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय स्तर पर इस बारे में फैसला लिया रजाएगा। यातायात अध्ययन रिपोर्ट (Traffic study report) के अनुसार यह आकलन किया गया है कि रेजांगला चौक मेट्रो में साल 2031 में यात्रियों की संख्या लगभग 2 लाख के करीब हो सकती है।

किसे सौंपा गया मेट्रो की DPR का जिम्मा


 अधिकारी का कहना है कि इस बैठक में HMRTC की ओर से भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी साझा की है और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (Golf Course Extension Road) से लेकर सेक्टर-5 मेट्रो की DPR के बारे में भी जानकारी दी है।  उन्हें यही बताया गया है कि मेट्रो मार्ग की डीपीआर (Gurugram Metro route DPR) तैयार करने का जिम्मा राइट्स को सौंपा गया है।