UP के विकास को रफ्तार देंगे ये नए एक्सप्रेसवे, 20 हजार करोड़ की लागत से होगा निर्माण
UP Expressway : उत्तर प्रदेश के विकास को तेजी देने के लिए योगी सरकार प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब सरकार यूपी में नया एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। चलिए जानते हैं किन गांव और जिलों से होकर निकलेगा ये एक्सप्रेसवे -
HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। योगी सरकार प्रदेश की हर राज्य और जिले के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है ताकि आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में सुधार किया जा सके। प्रदेश में सात संचालित एक्सप्रेसवे हैं और पांच एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है।
इसके अलावा यूपी में 9 एक्सप्रेसवे (UP Expressway) बनाए जाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। इसका मतलब यह है कि इस समय यूपी में 12 एक्सप्रेसवे है योगी सरकार का प्लान एक्सप्रेसवे की संख्या को 12 से बढ़ाकर 21 करने का है। इन एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है।
यहां बनाया जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे -
बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बढ़ाने के लिए 49.96 किलोमीटर लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेस बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) से लिंक करने के लिए 90.84 किलोमीटर का लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।
पांच साल में तैयार किए जाएंगे ये एक्सप्रेसवे -
सरकार एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य तेजी से कर रही है और अगले पांच सालों में कई नए एक्सप्रेसवे (new expressways) बनने वाले हैं। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करने के लिए जेवर लिंक एक्सप्रेसवे (Jewar Link Expressway) का निर्माण किया जाएगा। जो 74.30 किलोमीटर लंबा होगा। इसके अलावा मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे यूपी की सीमा तक बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई 120 किलोमीटर रहने वाली है।
विन्ध्य एक्सप्रेसवे (Vindhya Expressway) के निर्माण को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 320 किलोमीटर होगी। चित्रकूट से रीवा तक 70 किलोमीटर का का लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) बनाया जाएगा, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना अभी बाकी है। इसके अलावा गोरखपुर से शामली तक 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। इन सभी नौ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 2063 किलोमीटर है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की लागत आने वाली है।
एक्सप्रेस वे के रूप में यूपी ने अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। प्रदेश में निर्माणाधीन 5 एक्सप्रेस वे में से 3 यूपीडा (UPEIDA) और 2 एनएचएआई (NHAI) तैयार कर रहा है। जबकि प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई द्वारा तैयार किया जाएगा। इन सभी एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेसवे की लंबाई 4,374 किलोमीटर हो जाएगा। हालांकि इसके बनने में 5 साल का समय लगेगा।
क्रम संख्या प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे
1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (49.96 किमी)
2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (90.84 किमी)
3. जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे (74.30 किमी)
4. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे (120 किमी)
5. विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (320 किमी)
6. चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे (70 किमी)
7. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी)
8. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे (700 किमी)
9. झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे (118.90 किमी)