Toll Tax: टोल प्‍लाजा का इस नियम से फ्री में जाने की मिलती है सुविधा, NHAI खुद लेगा आपकी गारंटी

NHAI New Toll Tax Rules: राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देश में लोगों  को अच्छे और आरामदायक हाईवे और एक्सप्रेसवे की सुविधा प्रदान (famous expressways in India) कर रहा है। आपको बता दें, अच्‍छी सड़कें बनाने के साथ ही एनचएआई टोल टैक्‍स (NHAI toll tax) वसूलने की व्‍यवस्‍था भी कर रहा है।  हाल ही में टोल वसूली को लेकर 2 ऐसे नए नियम भी बनाए हैं, जिनका पालन ना होने पर कोई भी वाहन चालक बिना पैसे चुकाए टोल पार कर सकता है। आइए विस्तार से जानते है इन नियमों के बारें में-

 

HR Breaking News, Digital Desk- देश में आज शायद ही कोई शहर हो, जहां आने-जाने के लिए आपको टोल न चुकाना पड़े। जितनी तेजी से वाहनों की संख्‍या और एक्‍सप्रेसवे बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से टोल प्‍लाजा (Toll plaza rules) भी बनाए जा रहे हैं। वैसे तो आपने भी कई बार टोल पर पैसा चुकाया होगा, लेकिन क्‍या आपको इसके 2 नियमों के बारे में पता है, जो आपको फ्री में टोल पार करने की सुविधा (toll plaza guidelines) देता है। यह कोई कही-सुनी बात नहीं है, बल्कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) खुद इसकी गारंटी लेता है।

दरअसल, NHAI ने 26 मई, 2021 को एक आदेश पारित कर वाहन चालकों को बड़ी सुविधा और अधिकार दिया था। NHAI के इस आदेश में टोल ( NHAI guideline for toll plaza ) से जुड़े 2 ऐसे नियमों का हवाला दिया गया था, जिसकी मदद से वाहन चालक बिना टोल चुकाए ही बूथ से आगे जा सकते हैं। NHAI ने यह भी कहा था कि अगर वाहन चालकों को (Toll tax ) इस सुविधा में कोई दिक्‍कत आती है तो वे सीधे हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Gold Price Today 11 July 2024: कहां पहुंच गए सोना-चांदी के रेट, फटाफट चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के भाव

 

इतनी दूरी है तो नहीे कोई टोल
NHAI ने 3 साल पहले ‘टोल-प्लाजा पर बिना शुल्क दिये वाहन निकालने संबंधित’ नियम जारी किए थे। इसमें बताया था कि अगर टोल पर लंबी लाइन लगी है और आपका वाहन बूथ से 100 मीटर या (Toll booth distance) उससे ज्‍यादा दूर खड़ा है तो आपको टोल चुकाने की जरूरत नहीं और बिना पैसे दिए जा सकते हैं। इसके लिए हर टोल प्‍लाजा पर 100 मीटर की दूरी दिखाने के लिए बाकायदा पीली पट्टी भी लगाई जाती है। जाहिर है कि आपकी गाड़ी (Toll plaza customer care number) अगर 100 मीटर से ज्‍यादा दूरी पर है तो बिना टोल दिए जाने की इजाजत है।

टोल बूथ पर 10 सेकंड से ज्‍यादा इंतजार नहीं
NHAI ने टोल बूथ पर फ्री में जाने के लिए एक और गाइडलाइन बना रखी है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर आपको टोल बूथ पर 10 सेकंड से ज्‍यादा समय तक इंतजार करना पड़ा तो आप बिना टैक्‍स चुकाए ही टोल क्रॉस (Free toll tax rules) कर सकते हैं। NHAI ने यह भी कहा है कि अगर इन नियमों का फायदा उठाने में आपको कोई समस्‍या आ रही है तो (NHAI helpline number) हमारी हेल्‍पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन

 

बूथ कर्मचारियों के लिए भी स्‍पष्‍ट निर्देश
NHAI ने यह नियम तो बना दिया और इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है, लेकिन आम आदमी और वाहन चालकों के सामने इस सुविधा का फायदा उठाने को लेकर बड़ी चुनौती है। सबसे बड़ी (toll plaza complaint number)  वजह ये है कि देश के लगभग सभी टोल को ठेके पर प्राइवेट कंपनियों को दिया गया है और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को इस नियम की जानकारी नहीं है। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां वाहन चालकों के किसी भी तरह के विरोध करने पर टोल बूथ वालों ने मारपीट कर (Toll tax rules) ली है। ऐसे में NHAI को इस गाइडलाइन को लागू करने के लिए बूथ कर्मचारियों के लिए भी स्‍पष्‍ट निर्देश जारी करने होंगे।