traffic challan rules 2025 : एक दिन में इतनी बार कट सकता है बाइक और कार का चालान, जान ले नियम

Car Challan : देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को समय पर अपनी मंजिल पर पहुंचने की जल्दबाजी रहती है। इस वजह से कई बार लोग ट्रैफिक के नियमों (Traffic Rule Violations) जानबूझकर तोड़ने से भी बाज नहीं आते। कुछ लोगों को तो ये पता नहीं होता कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर एक दिन में कितना जुर्माना लगेगा और कितनी बार लगेगा? आइए खबर में आपको बताते है की एक दिन में कितनी बार कट सकता है बाइक और कार का चालान...

 

HR Breaking News - (traffic challan rule) अपने गंतव्य तक पहुंचने की अक्सर हर किसी को जल्दी रहती है। जल्दबाजी में कई बार लोग ट्रैफिक नियमों को अनदेखा देख कर देते हैं। अगर आपने गाड़ी चलाते समय नियमों की अनदेखी की, तो आपका ट्रैफिक चालान कटना तय है। आजकल कई चौक चौराहों पर CCTV कैमरा से भी चालान काटा जा रहा है इसलिए नियम तोड़ कर बचना भी काफी मुश्किल है।

कई लोगों को लगता है कि अगर दिन में एक बार चालान कट जाए तो पूरे दिन मजे से घूमो अब दुबारा चालान नहीं कट सकता। ऐसी बातें आपने लगभग सभी लोगों के जुबान से सुनी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे कितना सच है और कितना झूठ है? ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है की किसी भी कार/बाइक का एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान...

एक बार चालान होने के बाद नहीं होता चालान?

कुछ मामलों में संभावना है कि आपका दिन में एक बार चालान होने पर दोबारा चालान नहीं हो, लेकिन ऐसा हर मामले में नहीं होता है। जैसे एक दिन में एक बार जिस नियम का उल्लंघन (Traffic Rule Violations) करने ने पर आपका चालान कट गया है तो हो सकता है कि दोबारा वो नियम तोड़ने पर आपका चालान नहीं हो। ध्यान दें ऐसा केवल कुछ ही मामलों में होता है। अगर आप कोई और नियम तोड़ते हैं या बार-बार नियमों का उल्लघंन करते हैं तो आपका दिन में एक नहीं कई बार चालान हो सकता है।

(traffic challan 2025) कुछ मामले जैसे- बिना हेलमेट के बाइक, स्कूटर आदि पर चलना ये एक ऐसा मामला है कि जिसमें अगर आप एक बार घर से निकल गए हैं तो इस गलती को सुधारा नहीं जा सकता है। ऐसे में पुलिस एक बार चालान काटने के बाद आपको पूरा दिन के लिए छोड़ सकती है। वहीं एगर आप कोई और नियम तोड़ते हैं तो आपका चालान काटा जाएगा।

ई-चालान (e-challan)

ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट क्रॉस आदि जैसे चालान आप जितनी बार नियम तोड़ोगे या जितनी बार सड़क पर लगे कैमरे की नजर में आओगे आपका उतनी बार चालान कटेगा। इसमें ये नहीं होता है कि एक बार चालान कट गया तो दूसरी बार चालान नहीं कट सकता है। ये नियम ऐसे होते हैं जिन्हें आप एक बार तोड़ने की गलती करने के बाद दोबारा सुधार सकते हैं। ऐसे में अगर बार-बार यही गतली दोहराएंगे तो एक दिन में कई बार चालान कट सकता है।