Haryana से गुजरने वाली ट्रेनें कई दिनों तक हुई रद्द, जानें कौन से रूट होंगे प्रभावित
Haryana - रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन कई दिनों तक रद्द रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें डायवर्ट (trains diverted) होंगी और कुछ आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कौन से रूट प्रभावित होंगे-
HR Breaking News, Digital Desk- (Train Cancelled News) साल की शुरुआत में रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट है। अगर आप हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जानकारी चेक कर लें। आने वाले दिनों में इस रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने ट्रैक (railway track) से जुड़े जरूरी काम के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के व्यस्त अमृतसर-जालंधर सिटी (Amritsar-Jalandhar City) रेल खंड पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का काम किया जाएगा।
जालंधर सिटी यार्ड (Jalandhar City Yard) में स्थित पुल संख्या 28 के पुराने गार्डरों को हटाकर नए स्लैब लगाए जाएंगे। इसके चलते 28 से 31 जनवरी तक ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक रहेगा। इस दौरान हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द (train cancelled) होंगी और कुछ आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
यह ट्रेनें हुईं रद्द-
उत्तर रेलवे जालंधर सिटी यार्ड (Northern Railway Jalandhar City Yard) में पुराने पुल के गार्डर हटाकर नए स्लैब लगाने का काम किया जाएगा। इसे सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए रेलवे दो चरणों में ब्लॉक ले रहा है। पहला ब्लॉक 28 और 29 जनवरी को डाउन लाइन पर रात 9:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरा ब्लॉक 30 और 31 जनवरी को अप लाइन पर रात 10:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक लागू होगा।
इन ब्लॉकों के दौरान कई ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा, जिससे यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित हो सकती है। इसी वजह से 29 और 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 14680 अमृतसर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Amritsar-Delhi Intercity Express) और ट्रेन नंबर 14679 दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वहीं 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 12054/53 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और जालंधर-फिरोजपुर पैसेंजर भी ट्रैक पर नहीं चलेंगी।
इन ट्रेनों के रूटों में हुआ बदलाव-
पुल निर्माण और ट्रैक अपग्रेडेशन के काम के कारण रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (Tata-Jammu Tawi Express) अब जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर से नहीं गुजरेगी, बल्कि जालंधर कैंट, मुकेरियां और पठानकोट के रास्ते चलेगी, ताकि काम के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल सुनिश्चित किया जा सके।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस (Pathankot-Delhi Express) और ट्रेन नंबर 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस भी बदलते हुए रूट से परिचालित होंगी।
ब्लॉक के दौरान ओएचई लाइन बंद रहने के चलते रेलवे ने पावर सिस्टम में बदलाव किया है। अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल (golden temple) मेल समेत 10 से अधिक प्रमुख ट्रेनों को लुधियाना या फगवाड़ा से अमृतसर के बीच डीजल इंजन के जरिए चलाया जाएगा।