UP में बनेंगे 2 और नए एक्सप्रेसवे, NHAI का बड़ा फैसला, इस महीने से शुरू हो जाएगा काम
UP Expressway : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है और ऐसे में यहां तेजी से बढ़ रही वाहनों की संख्या की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश में सड़कों का छाल बिछाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले प्रदेश का खिताब भी यूपी के पास ही है। यूपी में फिलहाल 12 एक्सप्रेसवे हैं। अब सरकार ने यूपी में दो नए एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार किया है। चलिए जानते हैं किन जिलों से होकर गुजरेंगे ये नए एक्सप्रेसवे -
HR Breaking News - (UP New Expressway)। देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पिछले काफी समय से कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है। हाल ही में सरकार ने यूपी वालों को एक और बड़ी सौगात दी है। अब यूपी में दो और नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
NHAI ने इस वजह से लिया नए एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला -
दरअसल, सरकार ने यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इन दो एक्सप्रेसवे का निर्माण राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और आगरा खंड द्वारा किया जाएगा। वहीं, इन एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिक वाहनों को खास सुविधा देने के लिए बनाया जा रहा है। लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद अब दो और एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway Update) ग्वालियर और अलीगढ़ को एक साथ जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसपे का दो महीने बाद निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। यह कार्य 22 से 24 महनों तक चलेगा। दोनों ही एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होंगे। इन एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को कई खास सुविधाएं मिलेंगी। एनएचएआइ (NHAI) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आए हफ्ते नए मॉडल लॉच्च हो रहे हैं।
एक्सप्रेसवे पर मिलेगी ये खास सुविधा -
इसके चलते एनएचएआइ (NHAI) ने नए एक्सप्रेसवे बनने का फैसला किया है जिनपर चार्जिंग स्टेशन के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा, एक से दो पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों को तो फायदा होगा ही, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। बता दें कि नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनाने के लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway) के दोनों तरफ दो दो चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। एक बार में दो वाहन चार्ज हो सकेंगे। वाहन को चार्ज होने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway Update) पर भी दोनों तरफ दो-दो स्टेशनों लगाए जाएंगे। इसके साथ ही स्टेशन पर पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, फूड प्लाजा भी लगेगा। इसमें वेज और नानवेज दोनों ही तरह का खाना मिलेगा।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगेंगे इतने रुपये -
ग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए 4200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज बनेगा। इसके प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अक्टूबर से एनएचएआइ (NHAI) ग्वालियर खंड द्वार कार्य शुरू करेगा। इस कार्य को 24 महीनों में खत्म कर लिया जाएगा।
एक्सप्रेसवे बनने के बाद आगरा से ग्वालियर (Gwalior Expressway) की दूरी महज 88 किलोमीटर रह जाएगी। इससे यह सफर सिर्फ 1 घंटे 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल इस रूट को पूरा करने के लिए 2 से ढाई घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से कनेक्ट होगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), लखनऊ एक्सप्रेसवे या फिर नेशनल हाईवे-19 पहुंचना और भी आसार हो जाएगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे
खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway) तक 64 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना पहले से काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए सरकार ने 3400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर से शुरू होने का अनुमान है।
अनुमान है कि इस एक्सप्रेसवे को 24 महीनों में पूरा कंप्लीट तैयार कर दिया जाएगा। खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस सड़क को पहले से चौड़ा करने का भी प्रस्ताव मंजूर किया गया है इसके साथ डिवाइडर बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा तक फलाई ऑवर बनाया जाएगा।