दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़ की दो सड़क परियोजनाएं हुई मंजूर

Delhi News : दिल्ली-एनसीआर वालों को अब जल्द ही दो सड़क परियोजनाएं की बड़ी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली सरकार की ओर से ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने हाल ही में दो सड़क परियोजनाओं (Delhi Road Projects) केा लेकर मंजूरी दे दी है। इससे लोगों को  भीड़ भाड़ जाम  से छुटकारा मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से किन दो सड़क परियोजनाएं को मंजूर किया गया है।
 

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-वालो के लिए ये खबर राहत भरी साबित हो सकती है। दरअसल, दिल्ली-NCR को जाम से मुक्त करने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2 प्रमुख सड़क परियोजनाओं (Delhi NCR Major Road projects) के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई है। हाल ही में हुई बैठक में इस परियोजनाओं को लेकर फैसला लिया गया है। 

 

 

इतनी है परियोजना की निर्माणी लागत 


दरअसल, बता दें कि ट्रोनिका सिटी के पास अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road) 2 को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले 17 किलोमीटर लंबे नए राजमार्ग को लेकर मंजूरी दी गई है। जैसे ही यह परियोजना पूरी हाती है तो यह परियोजना आंतरिक सड़कों पर यातायात के भार को कम करने में मददगार होगी। 

 

जिससे नेशनल हाईवे-48, नेशनल हाईवे-44, रिंग रोड और बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर पर कम दबाव होगा। बता दें कि इस परियोजना (Delhi NCR Major Road projects ) की निर्माणी लागत 3,300 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।

 

 

एक अन्य परियोजना को भी मिली मंजूरी


अधिकारियों के मुताबिक, यूईआर 2 (UER 2)को दिल्ली-देहरादून से जोड़ने का फायदा यह होगा कि इससे हरियाणा और राजस्थान से जो वाहन आते हैं, उससे वाहनों को तेज कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जो देहरादून की ओर जाता है।

 

ट्रोनिका सिटी (Delhi NCR Road projects) से निर्माणाधीन फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे या एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 65 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के निर्माण की एक अलग परियोजना को लेकर भी मंजूरी दी गई है।

इन 5 प्रमुख रूट को जोड़ेगा प्रोजेक्ट


योजना के मुताबिक, यह राजमार्ग एनसीआर (Delhi New Project)के पांच प्रमुख मार्गों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इन मार्गों में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएनडी-फरीदाबाद राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक यह नेशनल हाईवे (Delhi Nat ional Highway)उत्तर और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साथ लोनी, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों को बेहतर कनेक्टिविट दे सकेगा।

इससे आंतरिक सड़कों और सराय जैसे बड़े शहरों के केंद्रों में भीड़भाड़ कम हो सकेगी और अंतर-शहरी और माल यातायात के लिए एक ऑप्शन उपलब्ध होगा।

डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर जारी


बता दें कि इस परियोजना के लिए डीपीआर (DPR for project)तैयार नहीं किया गया है और इसका डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति के वास्ते टेंडर जारी की गई है। इसके लिए निर्माण की अनुमानित लागत 7,500 करोड़ रुपये का सकती है।

उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना था कि केंद्र ने दिल्ली में कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ये परियोजनाएं शुरू की हैं।

इन दोनों परियोजनाओं को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority) की ओर से अपने खर्च पर, लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के सहयोग से लागू किया जाना है।