UP DA Hike : उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA बढ़ौतरी से सैलरी में बंपर इजाफा

DA Hike In UP : हाल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। राज्य सरकार ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब यूपी के कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी की जाने वाली है। डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों के वेतन में भी बंपर इजाफा देखा जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (DA Hike Latest Update)। पिछले काफी समय से देशभर के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ौतरी का इंतजार है। हालांकि अब योगी सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है।

 

योगी सरकार (yogi government Latest Update) अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए में इजाफा करने वाली है। डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों के वेतन में बंपर बढ़ौतरी दर्ज की जाएगी। खबर में जानिये डीए से जुड़ी इस जानकारी के बारे में।

 

इस बार डीए में आएगा इतना उछाल


वेतन व पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price Index) जुलाई 2024 में 410. 976,अगस्त में 410.688, सितंबर में 412.704, अक्टूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक तक रहा है। इसके अलावा जून में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक (AICPI Latest Update) 417.60 अंक रहा है।


तीन फीसदी बढ़ौतरी होना है तय


इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक तक रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता (DA Hike) 58.17 प्रतिशत निर्धारित फॉर्मूले के तहत होने वाला है। उन्होंने बताया कि पूर्णांक में महंगाई भत्ता देय होता है।

58 फीसदी महंगाई भत्ता इसी तरह से देय होगा। फिलहाल केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों (DA Hike Latest Update) को 55 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाने वाला है। वहीं तीन फीसदी की बढ़ौतरी ऐसे में तय की गई है।


अगस्त या सितंबर में इतना बढ़ेगा डीए


जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होने वाला है। इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में केंद्र सरकार (Central government Update) की ओर से किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके बाद प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा करेगी।


महंगाई भत्ता में बढ़ौतरी की वजह से वेतन पर प्रभाव


उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति माह तक की बढ़ौतरी होने वाली है। पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन (Basic Pension Hike) के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी तरह से मिलने वाला है।