UP Expressway : खुलने को तैयार है 63 KM लंबा एक्सप्रेसवे, कुछ ही मिनटों में पूरा होगा 3 घंटे का सफर
HR Breaking News : (UP Expressway) यूपी में कई नए एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है और कुछ एक्सप्रेसवे ऐसे हैं, जो संचालित हो चुके हैं। अब यूपी में एक ओर एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने का है। ये एक्सप्रेसवे 63 KM लंबा है, जिस पर अब वाहन धर्राटा भरने को तैयार है। अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ से कानपुर आने जाने में घंटो का समय कम होगा ओर लोगों को बेवजह जाम की समस्या से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। आइए खबर में जानते हैं कि इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) पर कब से वाहन दौड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
कब तक बनकर तैयार होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) की लंबाई तकरीबन 63 किलोमीटर है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है। अगर सब कुछ सही से होता है तो अगले 60 दिनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
इतनी किमी कम होगी दूरी
अभी लखनऊ से कानपुर की दूरी 95 किलोमीटर है और वाय रोड जाने से लोगों को बेवजह ट्रैफिक जाम की परेशानी होती है, लेकिन जैसे ही एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) बनकर तैयार होगा तो दूरी भी कम होगी और लोगों का समय भी बचेगा।
दो सेक्शन में होग एक्सप्रेसवे का निर्माण
यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway Project) का निर्माण दो सेक्शन में किया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का पहला सेक्शन करीब 45 किलोमीटर लंबा है, जो ग्रीनफील्ड होगा। अब इस एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। वहीं 18 किलोमीटर एलिवेटेड हिस्से का निर्माण भी कंप्लिट होने को हैं।
इतने समय में पूरा होगा घंटो का सफर
बता दें कि लखनऊ से कानपुर (Lucknow to Kanpur) की दूरी तकरीबन 95 किलोमिटर है और लखनऊ से कानपूर पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन जैसे ही यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाता है तो एक्सप्रेसवे खुल जाने के बाद यह सफर 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।
जानिए क्या होंगे एक्सप्रेसवे के रूट
इस एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) की शुरुआत लखनऊ के शहीद पथ से होगी और ये एक्सप्रेसवे नवाबगंज, बंथरा, बनी, दतौली कांठा, तौरा, नेओरना, अमरसास और रावल के माध्यम से कानपुर से कनेक्ट होगा। यूपी के इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर भी शामिल होंगे।