UP Expressways : गंगा एक्सप्रेसवे का 88 प्रतिशत काम पूरा, इस दिन होगा शुरू, इन 12 जिलों को मिलेगा फायदा

UP Expressways : यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है और गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। जानकारी के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे का लगभग 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इस एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Latest Update)को वाहनो के आने-जाने के लिए शुरू कर दिया जाएगा इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद तकरीबन 12 जिलों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।

 

HR Breaking News (UP Expressways) यूपी में अब सफर पहले से कहीं आसान होने वाला है। जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

 

गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UP Expressway) ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है। यूपीडा के अपडेट के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे का 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 

 

एक्सप्रेसवे के कार्य की गति


गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)594 किलोमीटर लंबा बनने वाला है और अपडेट के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और अब तक इस एक्सप्रेसवे का 88 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अर्थ वर्क मुख्य कैरिजवे में 99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और इसके साथ ही कर्ब और गटर का काम 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। जबकि, ग्रेन्युलर सब-बेस का 96 प्रतिशत कार्य कंप्लिट हो गया है।

वहीं, वेट मिक्स मैकडम का 96 प्रतिशत काम (Ganga Expressway Update) पूरा हुआ है। डेंस बिटुमिनस मैकडम का काम 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, जबकि, 1500 में से 1487 स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य कंप्लिट हो गया है।

इन जिलों को होगा बंपर फायदा


अब बात करें रूट और लंबाई की तो यह एक्सप्रेसवे (Expressway Update)मेरठ के एनएच-334 से शुरू होगा और प्रयागराज में एनएच-2 के बाईपास पर जाकर समाप्त होगा। इस परियोजना (UP New Project) की कुल लंबाई तकरीबन 594 किलोमीटर है।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत कुल 12 जिलों को सीधे तौर पर फायदा होगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Latest News)6 लेन का होगा, जो आगे 8 लेन तक बनेगा।

कितनी है इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई


बता दें कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए एक ओर 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा। बता दें कि 18 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी की ओर से शाहजहांपुर में इस एक्सप्रेसवे की नींव रखी थी।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Expressway Updates) के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।