UP Expressway : यूपी के 2 बड़े शहरों के बीच बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 1500 करोड़ आएगा खर्च
New Green Field Expressway : उत्तर प्रदेश के सभी छोटे और बड़े शहरों कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए सरकार लगातार नया एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करवा रही है। अब यूपी वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेशन बनाया जाएगा। जिससे सफर काफी आसान होगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
HR Breaking News - (New Green Field Expressway)। उत्तर प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार सड़कों का जाल बिछा रही है। सरकार ने यूपी में एक और नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से आगरा और अलीगढ़ के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों शहरों के बीच एक नया फोन लेने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Expressway)बनने वाला है।
1536.9 करोड की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे -
सरकार ने यूपी और अलीगढ़ के बीच नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कोई है। जिम्मेदारी सौंपी है बता दें कि NHAI ने आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Agra Aligarh Green Field Expressway) के सर्वे के बाद निर्माण कार्य को शुरू कर दिया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों बड़े शहरों के बीच की दूरी ढाई घंटे से कम होकर केवल 1 घंटा रह जाएगी। आगरा अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 1,536.19 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है।
ढ़ाई घंटे का सफर 1 घंटे में होगा पूरा -
बता दें कि नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Green Field Expressway) से बनने से आगरा से अलीगढ़ की दूरी केवल 1 घंटे में और खंडोली से अलीगढ़ का सफर करीब 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। स्क्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 65 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने लक्ष्य दिसंबर 2027 तक का रखा गया है।
2 चरणों में बनाया जाएगा एक्सप्रेसवे -
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP Greenfield Expressway) का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा पहले चरण में 820.40 करोड रुपए की लागत से हाईवे के 36.9 किलोमीटर के खंड का निर्माण होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 716.50 करोड रुपए की लागत से 28 किलोमीटर की खंड का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी गाजियाबाद जेएसपी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई है।
66 गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे -
आगरा अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Agra Aligarh Greenfield Expressway) कई शहरों को एक साथ जोड़ेगा। यह आगरा हाथरस और अलीगढ़ के कुल 66 गांव से होकर गुजरेगा। इसमें सबसे ज्यादा 48 गांव हाथरस 14 अलीगढ़ और चार गांव आगरा जिले के हैं। एक्सप्रेसवे के बनने से इन गांव की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। गांव से बड़े शहरों तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
विकास को मिलेगी रफ्तार
इस एक्सप्रेसवे के बनने से आगरा, हाथरस और अलीगढ़ के बीच सीधा और तेज कनेक्शन मिलेगा. आसपास के गांवों में रोजगार, व्यापार और रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय लोगों के लिए रोजमर्रा की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।
इन हाईवे से जुड़ेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे -
यह एक्सप्रेसवे आगरा में खंदौली टोल प्लाजा (toll plaza) के पास यमुना एक्सप्रेसवे/NH-91 से जुड़ेगा, जबकि अलीगढ़ में यह दिल्ली–कानपुर हाईवे (Delhi–Kanpur Highway) से कनेक्ट होगा. दिसंबर 2027 तक जब यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू होगा, तब आगरा–अलीगढ़ का सफर न सिर्फ छोटा होगा, बल्कि ज्यादा सुरक्षित और सुगम भी बन जाएगा।