UP News : पूर्वी यूपी से सीधा कनेक्ट होगा पश्चिमी यूपी, 5 हजार करोड़ में बनेगा 1 और एक्सप्रेसवे, इन गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

UP me expressway : उत्तर प्रदेश में लगातार सड़कों के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश को एक और नया एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे 5000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इससे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

 

HR Breaking News (UP news) उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक और सौगात आई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण कार्य भी इसी साल शुरू हो जाएगा एक्सप्रेसवे (expessway) के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश आपस में जुड़ जाएंगे। 

 

 

120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगे वाहन 
 

इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहनों को चलने की अनुमति होगी। एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 50 किलोमीटर होगी। यह एक लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) होगा जो की आगरा, लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक जोड़ने का काम करेगा।  इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से पश्चिम उत्तर प्रदेश से पूर्व उत्तर प्रदेश का आवागमन आरामदायक हो जाएगा। 

जल्द मिलेगी कैबिनेट से मंजूरी 
 

एक्सप्रेसवे को लेकर बजट और समय संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। औद्योगिक विकास विभाग की ओर से नए लिंक एक्सप्रेसवे (Link expressway) के लिए जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी।

एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए एक कंपनी का चयन किया जाएगा। एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 597 हेक्टेयर जमीन की भी आवश्यकता पड़ेगी, जिसका अधिग्रहण किया जाएगा। एक्सप्रेसवे 5 साल तक एक निजी कंपनी की देखरेख में रहेगा।

एक्सप्रेसवे का निर्माण 5000 करोड़ रुपए से होगा और इसी में जमीन अधिग्रहण की कीमत भी शामिल होगी। भविष्य में एक्सप्रेसवे को 8 लेन किया जा सकेगा।


एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी तमाम सुविधाएं 


एक्सप्रेसवे पर तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ हरियाली भी विकसित की जाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra expressway) का पहला टोल प्लाजा बाहरू में पड़ता है।

यहीं से लिंक एक्सप्रेसवे को शुरू किया जाएगा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पहले टोल प्लाजा महुरकला के पास जाकर डूंगरपुर यह एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। 


एक्सप्रेसवे से यहां होगा लाभ 
 

फिलहाल आगरा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले बड़े और भारी वाहनों को लखनऊ के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है। इससे ट्रैफिक जाम होता है और वाहन चालकों को भी ज्यादा समय का सामना करना पड़ता है।

नए लिंक एक्सप्रेसवे (UP News) बनने से ट्रैफिक कम होगा और वाहन चालकों का समय भी बचेगा। नया लिंक एक्सप्रेसवे तो बनेगा ही इसके साथ 104 किलोमीटर लंबी आफ्टर रिंग रोड भी बनाई जा रही है।

यहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे


 सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, खुजहा, बरकत नगर, किथैली, कलपहासा आदि गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा।