UP News : दिवाली तक शुरू हो जाएगा यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे, 90 प्रतिशत पूरा हुआ काम

UP Expressway : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पर काम जोरों से चल रहा है। एक एक्सप्रेसवे (UP expressway news) पर तो दिवाली तक वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। इसका 90 प्रतिशत काम तो पूरा ही हो चुका है। जब इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा, तो प्रदेश के विकास को भी नई गति मिलेगी। खबर में जानिये इस एक्सप्रेसवे के बारे में खास बातें।
 

HR Breaking News - (UP expressway news) उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेसवे के मामले में दूसरे राज्यों से काफी आगे निकल गया है। इस राज्य की कनेक्टिविटी भी दूसरे राज्यों के मुकाबले पिछले कुछ ही सालों में काफी मजबूत हुई है। अब एक ओर नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP new expressway) में दिवाली तक शुरू हो जाएगा। इसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यह नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) प्रदेश के कई शहरों को आपस में जोड़ेगा और इन शहरों की यात्रा बेहद कम समय में पूरी हो सकेगी।


5 टोल प्लाजा होंगे एक्सप्रेसवे पर-


लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) पर कार्य जोरों से चल रहा है। यह अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड व ग्रीनफील्ड रोड का निर्माण होना है। इन दोनों का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। खुद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस प्रोजेक्ट (Expressway project in up) पर नजर रखे हुए हैं। 5 टोल प्लाजा वाले इस एक्सप्रेसवे को दिवाली तक पूरा किए जाने की संभावना है। इसके साथ आउटर रिंग रोड आगरा एक्सप्रेसवे (agra expressway) भी कनेक्ट होगा।


इस कारण हो रही निर्माण में देरी-


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (national authority of india) के अधिकारियों व टेंडर में तय समय के अनुसार पहले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण इस महीने में पूरा होना था लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें देरी हुई है। खासकर जमीन अधिग्रहण (land acquisition for expressway) करने और विभागों से एनओसी मिलने में देरी के कारण यह एक्सप्रेसवे देरी से बन सकेगा। दिवाली के पास लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस (Lucknow-Kanpur Expressway) वे का तोहफा जनता को मिल सकता है। 


उच्च स्तर पर हो रही मानीटरिंग -


इस एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के अमरसस (amarsas news UP) में बन रहे आरओबी और नेवराना के पास बन रहे फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का कार्य जल्द कराने के लिए उच्च स्तर पर मानीटरिंग की जा रही है। रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) भी अपने एक दौरे के दौरान इस एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway news) के काम के बारे में पूछ चुके हैं। उन्हें तब इसे जल्द पूरा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया था।

इतने किलोमीटर लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे-


इस एक्सप्रेसवे पर एलीवेटेड रोड (elevated road) अमौसी से बनी के बीच बन रहा है। इसे पैकेज वन के तहत पूरा किया जा रहा है। 18 किलोमीटर इस हिस्से का काम भी 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इससे आगे बनी से आजाद चौराहे तक 45 किलोमीटर का रूट ग्रीनफील्ड (greenfield Expressway) के रूप में रहेगा। यह 95 प्रतिशत बन चुका है। इस तरह से कुल 63 किलोमीटर लंबे इस लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (UP expressway news) को अक्टूबर में पूरा कर लिया जाएगा व दिवाली तक इसे शुरू किए जाने की योजना है।


यहां होंगे टोल प्लाजा-


5 टोल प्लाजा वाले इस एक्सप्रेसवे (toll on Lucknow-Kanpur Expressway) पर पहला टोल मीरनपुर पिनवट के पास होगा तो दूसरा टोल खंडेदेव में है। इसके अलावा तीसरा टोल बनी, चौथा टोल उन्नाव-लालगंज और पांचवां टोल आजाद नगर के पास है। इनको बनाकर तैयार कर लिया गया है। जल्द ही यह एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।