UP Expressways : उत्तर प्रदेश में रोजाना हो रही एक्सप्रेसवे की घोषणा, अब कितनी हो गई संख्या, जानें पूरी डिटेल्स

UP Expressways :यूपी में हर दिन नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यूपी में आए दिन एक्सप्रेसवे की घोषणा की जा रही है। नए-नए एक्सप्रेसवे (UP Expressways updates) के निर्माण से अब यूपी में एक्सप्रेसवे की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में आइये खबर के माध्यम से जानते हैं कि  नये एक्‍सप्रेसवे  के बाद यूपी में कितने एक्‍सप्रेसवे हो जाएंगे।  

 

HR Breaking News (UP Expressways) यूपी सरकार की ओर से नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब हाल ही में नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनाने का ऐलान किया गया है। अब इन नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अब यूपी में कूल कितने एक्सप्रेसवे हो गए हैं।

 

 

जानिए कितना है 2025-26 का बजट 


दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट में योगी सरकार ने चार नये एक्‍सप्रेसवे बनाने को लेकर ऐलान किया है, जिसके लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इन नए एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के निर्माण से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

लिंक एक्सप्रेसवे की निर्माणी लागत


बजट 2025 के अनुसार , आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए एक नया लिंक एक्‍सप्रेसवे को बनाया जाएगा।  90.83 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 4837।64 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं।

ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण


बता दें कि छह लेन का यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन के पास इटावा के कुदरैल से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई में जाकर इस एकसप्रेसवे की समाप्त होगी। वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से कनेक्ट करने के लिए विंध्‍य लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा।

विंध्‍य लिंक एक्‍सप्रेसवे पर लागत


विंध्‍य लिंक एक्‍सप्रेसवे (Vindhya Link Expressway) 320 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 22,400 करोड़ रुपये खर्च हो सकता है। यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के आखिरी बिंदू प्रयागराज से शुरू होकर सोनभद्र मौजुद राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर खत्म होगा। गंगा एक्‍सप्रेसवे को हरिद्वार से कनेक्ट करने की तैयारी है। अभी यह एक्‍सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक निर्माण किया जा रहा है। इसे मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 


17 एक्‍सप्रेसवे के बाद बढ़ जाएगी संख्या


अभी फिलहाल यूपी में 17 एक्‍सप्रेसवे हैं। चार और नये एक्‍सप्रेसवे बनाने के बाद इनकी संख्‍या बढ़ जाएगी। यूपी का यमुना एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली को आगरा से कनेक्ट करता है। इस एक्सप्रेसवे को ताज एक्‍सप्रेसवे (Taj Expressway) भी कहा जाता है। बता दें कि तकरीबन 165 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे 6 लेन का है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 13,300 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह अगस्‍त 2012 में शुरू हुआ था। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर अपडेट


बात करें नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे की तो ये एक्सप्रेसवे ताज एक्‍सप्रेसवे का एक्‍सटेंशन (Extension of Taj Expressway) है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्‍सप्रेसवे को भी आपस में कनेक्ट करता है। 24 किेलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया  गया है। आगरा-लखनऊ एक ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे (Agra-Lucknow Green Field Expressway) है। ये एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर लंबा होगा और यह एक्‍सप्रेसवे 2016 में शुरू हुआ था। 6 लेन का एक्‍सप्रेसवे लखनऊ-आगरा को आपस में कनेक्ट करता है। इस एक्‍सप्रेसवे की मदद से तीन घंटे में लखनऊ से आगरा आसानी से पहुंच सकता है।


दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे 


दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) 96 किलोमीटर लंबा है। 6 लेन का यह एक्‍सप्रेसवे मार्च 2021 में शुरू किया गया था। निजामुद्दीन पुल से शुरू होकर यह एक्‍सप्रेसवे मेरठ बाईपास तक बनाया गया है। पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे यूपी के 9 शहरों को आपस में जोड़ता है। पहले लखनऊ से गाजीपुर का सफर तय करने में 15 घंटे का समय लगता था। पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से यह सफर 10 घंटे का हो गया। 340 किलोमीटर लंबे 6 लेन एक्‍सप्रेसवे को बनाने में 22,494 करोड़ रुपये खर्च किए गए। 

कौन सा हे यूपी का सबसे कम समय में बनने वाला एक्सप्रेसवे


बात करें बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसेव की तो बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसेव (Bundelkhand Expressway)  यूपी का सबसे कम समय में बनने वाला एक्‍सप्रेसवे है। ये एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा को कनेक्ट करेगा और यह एक्‍सप्रेसवे 28 महीने में तैयार किया गया था। बता दें कि 296 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रेसवे बनाने में 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं। गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) लखनऊ को जोड़ता है। 91 किलोमीटर लंबा फोर लेन एक्‍सप्रसेवे मार्च 2023 में शुरू किया गया था। इसे बनाने में 5876 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 


इन एक्सप्रेसवे पर चल रहा काम


गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway)  यूपी का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे है। ये एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा होने वाला है और यह एक्‍सप्रेसवे 6 लेन का होगा। प्रयागराज से मेरठ तक निर्मित हो रहे इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने में 37,350 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) तकरीबन 62 किलोमीटर लंबा है। 6 लेन का यह एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में 4700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 


ये एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार


गाजियाबाद को कानपुर से कनेक्ट करने के लिए फोर लेन एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। 380 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से गाजियाबाद से कानपुर की दूरी तीन घंटे में कवर हो जाएगी। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway news ) 520 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इसे बनाने में 32 सौ करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।

दिल्‍ली-सहारनपुर एक्‍सप्रेसवे 


दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे, (Delhi-Dehradun Expressway updates) जो सहारनपुर से गुजरता है, वो 210 किलोमीटर लंबा होगा। ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा और इस एक्‍सप्रेसवे को बनाने में 13 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। साथ ही गाजीपुर-बलिया एक्‍सप्रेसवे गाजीपुर को बलिया से जोड़ता है और यह एक्‍सप्रेसवे 618 करोड़ रुपये से तैयार किया जाएगा। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा तो इससे बिहार से यूपी जुड़ जाएगा। 

ग्वालियर और चित्रकूट लिंक एक्‍सप्रेसवे की निर्माणी लागत


वहीं, दूसरी ओर आगरा से ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra to Gwalior Expressway) छह लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे यूपी में आगरा और ग्वालियर को आपस में कनेक्ट करेगा। बता दें कि दोनों शहरों के बीच की मौजूदा दूरी तकरीबन 121 किलोमीटर है। इसके साथ ही चित्रकूट लिंक एक्‍सप्रेसवे 14 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे को 235 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को  फर्रुखाबाद के रास्‍ते गंगा एक्‍सप्रेसवे से भी सीधे तौर पर कनेक्ट किया जाएगा।


इन दोनों एक्सप्रेसवे पर आएगी इतनी लागत


बता दें कि गोरखपुर शामली एक्‍सप्रेसवे  (Gorakhpur Shamli Expressway) पश्चिमी यूपी को हरियाणा से सीधे तौर पर जोड़ेगा। लागत की बात करें तो 6 लेन का यह एक्‍सप्रेसवे 3500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। वहीं, झांसी और बुंदेलखंड को कनेक्ट रने वाला यह एक्‍सप्रेसवे 125 किलोमीटर लंबा होगा।