UP Ghaziabad : यहां बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, 800 करोड़ की आएगी लागत
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। सांसद व सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह के प्रस्ताव पर बनाई गई डीपीआर में नौ महत्वपूर्ण कार्याें को शामिल किया गया है। इसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे लालकुआं चौराहे पर अंडरपास का निर्माण, चौधरी मोड़ और रेलवे रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर और ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर की जगह चौड़े पुल का निर्माण शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
शहर के बीच से होकर गुजर रही इस जीटी रोड के कायाकल्प के लिए बीते मई माह में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक में मिले कई सुझावों को भी डीपीआर में शामिल किया गया है। एनएचएआई ने पूर्व में जीटी रोड के किनारे नाला निर्माण का प्रावधान नहीं किया था लेकिन नगर निगम अधिकारियों के प्रस्ताव पर अब नाला निर्माण भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। करीब 18 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के कायाकल्प को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। नौ महत्वपूर्ण कार्याें में से सात कार्य पहले चरण में पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि दो कार्य दूसरे चरण में पूरे किए जाएंगे। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
Rajasthan के इन जिलों में लगातार 4 घंटे होगी जोरदार बारिश
पहले चरण में कराए जाएंगे यह काम
- पहले चरण में लालकुआं पर अंडरपास बनाया जाएगा, ताकि गाजियाबाद से दादरी की ओर आने-जाने वाला ट्रैफिक जाम में न फंसे और आवागमन आसान हो सके।
- मौजूदा जीटी रोड का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसमें पूर्व से बनीं पुलियाओं और छोटे पुलों को भी चौड़ा किया जाएगा।
- चौधरी मोड़ और रेलवे रोड कट पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, ताकि ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।
- लालकुआं से ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर तक मौजूदा फुटपाथों पर व्हाइट टॉपिंग कराई जाएगी। पैदल राहगीरों को चलने के लिए फुटपाथ मिलेंगे।
- ठाकुरद्वारा से दिल्ली बॉर्डर तक फुटपाथ बनाया जाएगा।
- दिशा सूचक बोर्ड, वाहन चालकों के लिए जरूरी चिन्ह लगाए जाएंगे।
- सड़क के दोनों और लैंडस्केपिंग और सुंदरीकरण कराया जाएगा।
दूसरे चरण में ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर होगा चौड़ा
प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में दो सबसे महत्वपूर्ण काम कराए जाएंगे। इसमें ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर को चौड़ा किया जाएगा। अब मंथन किया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर को तोड़कर दूसरा बनाया जाएगा या इसी के बगल में दूसरा पुल बनाकर यातायात सुगम बनाया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारी दोनों पहलुओं पर मंथन कर रहे हैं। इसके अलावा मेरठ मोड़ पर मेरठ की ओर जाने के लिए कर्व फ्लाईओवर बनाया जाएगा, ताकि लालकुआं की ओर से मेरठ रोड पर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर गुजर सके।
लोकसभा चुनाव पर निशाना
डीपीआर स्वीकृत हो जाने के बाद एनएचएआई इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह प्रोजेक्ट स्थानीय सांसद व सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जीटी रोड के चौड़ीकरण और कायाकल्प के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाने से लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।
Rajasthan के इन जिलों में लगातार 4 घंटे होगी जोरदार बारिश
जीटी रोड पर के चौड़ीकरण और निर्बाध यातायात के लिए एनएचएआई की ओर से बनाई गई डीपीआर की स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस प्रकिया को पूरा करने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। गाजियाबाद ही नहीं, दिल्ली, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों के वाहन चालकों को इस प्रोजेक्ट का फायदा मिलेगा।