UP में नई रेल लाइन को मंजूरी,  16 गांवों की 113.32 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

UP Rail Project : यूपी में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से आम लोगों को कई सुविधा दी जाती है। अब हाल ही में यूपी में नई रेल लाइन को मंजूरी मिल चुकी है। इस नई रेलवे लाइन के लिए 16 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस रेल लाइन (UP Rail Line Updates ) के लिए 16 गांवों की 113.32 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

 

HR Breaking News : (UP Rail Project)। योगी सरकार अब प्रदेश में रेलवे के विस्तारीकरण को लेकर बड़े कदम उठा रही है। अब हाल ही में यूपी में नई रेल लाइन (UP New Railway Line ) बिछाने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है और प्रदेश में नई रेल लाइन के बिछाए जाने से 16 गांवों के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा  होने वाला है, क्योंकि इसके लिए जमीन देने पर उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा।


लंबे समय से अटकी योजना को मिलेगी नई गति

दरअसल, आपको बता दें कि एटा–कासगंज रेल परियोजना (Etah Kasganj Rail Project) को सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) का प्रोसेस शुरू होने वाला है, जिससे दोनों जिलों के बीच आवागमन सुगम होगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन दूसरी अधिसूचना जारी करने की तैयारी में जूटा हुआ है। जैसे ही अधिसूचना जारी होती है तो उसके बाद किसानों की जमीन अधिग्रहण का औपचारिक शुरू हो जाएगा। इससे लंबे समय से अटकी योजना को नई रफ्तार मिलेगी और स्थानीय लोगों को राहत मिल सकेगी।


लिडार तकनीक से पूरा हुआ सर्वे का काम

रेलवे विभाग (Land acquisition) की ओर से लिडार तकनीक से सर्वे पूरा कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक भूमि का चिह्नाकन किया गया है। जैसे ही सर्वे पूरा होता है, तो उसके बाद कुल 16 गांवों की 113.32 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर लिया जाएगा।


कब शुरू होगा अधिग्रहण का प्रोसेस

रेलवे प्रशासन की योजना (Railway Administration Scheme) के मुताबिक दूसरी अधिसूचना में भूस्वामियों के नाम और खातों का विवरण जोड़ा गया है। इससे जमीन अधिग्रहण का कानूनी प्रोसेस शुरू होगा। अधिशासी अभियंता का कहना है कि यूपी की इस रेल लाइन (UP railway line) की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग का कहना है कि अधिग्रहण का काम तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा ताकि निर्माण कार्य में कोई प्रॉब्लम न आए।

इतनी आएगी लागत

दरअसल सरकार ने इस प्रोजेक्ट (UP Railway Project ) के लिए 19 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट में 389 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये रेल लाइन तकरीबन 29 किलोमीटर लंबी होने वाली है। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए इसमे से 329 करोड़ रुपये सिविल कार्य पर लागत आ सकती है, जबकि बाकी बजट इलेक्ट्रिकल और अन्य तकनीकी कार्यों पर खर्च हो सकता है। सरकार ने दावा किया है कि इस बजट से प्रेजेक्ट को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


इन गावों का नाम है शामिल

इस रेल लाइन (UP Rail Line Updates ) के निर्माण के लिए जिन 16 गांवों की जमीन को लिया जाना है, उन गावों में  एटा देहात, नगला फरीद, अचलपुर, मोहम्मदपुर, गोबरा, रसूलपुर गढ़ौली, न्योराई, हिम्मत नगर बझेड़ा, नगला किसिया, रारपट्टी, बीरपुर, श्योराई, बुरहानाबाद, नगला श्याम, बढ़ौली और यादगारपुर का नाम शामिल है।