UP Haryana Expressway : उत्तर प्रदेश हरियाणा के बीच एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट, चिह्नांकन का काम किया शुरू, रूट हुआ फाइनल

UP Haryana Expressway : देशभर में ऐसे कई एक्सप्रेसवे हैं, जो राज्यों की आपस की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हैं। अब यूपी हरियाणा के बीच मेगा सड़क परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश हरियाणा के बीच की कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए चिह्नांकन का काम शुरू किया गया है और इसके लिए रूट भी तय कर लिए गए हैं।
 

HR Breaking News (Expressway Updates) यूपी से हरियाणा की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। अब हाल ही में इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) पर रफ्तार देने के लिए चिह्नांकन का काम कर लिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के लिए रूट फाइनल कर लिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

 

बेहद सुगम होगी हरियाणा से कुशीनगर तक की यात्रा 


पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे (Panipat-Gorakhpur Expressway) के शुरू होते ही हरियाणा के पानीपत से प्रदेश के कुशीनगर तक की यात्रा आसान हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से माल ढुलाई में आसानी होगी और औद्योगिक शहरों के बीच यात्रा के समय की बचत होगी। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। 

कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के इन गांवों में शुरू हुआ चिन्हाकंन 


NHAI  की तरफ से प्रस्तावित पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे का सर्वे (Survey of Panipat-Gorakhpur Expressway) कर लिया गया है और अब इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीनों का चिन्हाकंन का काम शुरू हो गया है। गोरखपुर जिले में यह मार्ग लगभग 40 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है। अब इस एक्सप्रेसवे को लेकर बीते तीन दिनों से कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के रमवापुर, बढ़या, नयनसर, कानापार, रायपुर, भईयाराम, जरहद सहित कई गांवों में मार्किंग का काम हो रहा है।


पानीपत से कुशीनगर तक एक्सप्रेसवे की लंबाई 


पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे सीधे तौर पर जंगल कौड़िया ब्लॉक के रायपुर के पास गोरखपुर-सोनौली मार्ग (Gorakhpur-Sonauli Road) से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। लंबाई की बात करें तो पानीपत से कुशीनगर तक एक्सप्रेसवे की लंबाई 700 किलोमीटर से ज्यादा की होगी और इससे कई शहर आपस में कनेक्ट होंगे। इन सड़कों की चौड़ाई लगभग 70 मीटर के आस-पास होगी। जिम्मेदार अधिकारी कुछ समय बाद ही ग्रामीणों को इस प्लान की जानकारी साझा करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में विचार किया जाएगा।

कब होगी सड़क निर्माण की अग्रिम कार्रवाई 


प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक तो अभी मार्किंग (Panipat-Gorakhpur Expressway Marking) हो रही है। मार्किंग के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय में ही सड़क निर्माण की अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी। जैसे ही इस हाईवे की निर्माण होता है तो इससे पानीपत से कुशीनगर की यात्रा सुगम होगी। जैसे-जैसे मार्किंग और चिह्नांकन का काम हो रहा है, वैसे-वैसे प्रभावित संपत्तियों का विवरण का डाटा भी आ रहा है।