UP Link Expressway : यूपी में बनेगा 90KM लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे, खर्चे होंगे 7500 करोड़, जानिये रूट 

UP Link Expressway : उत्तर प्रदेश भारत देश का तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को तेज करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज है। दरअसल प्रदेश में 90 किलोमीटर लंबा यूपी का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 7500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। चलिए जानते हैं क्या होगा नए लिंक एक्सप्रेसवे का रूट।

 

HR Breaking News - (New Link Expressway in UP)। उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार कई नए एक्सप्रेसवे बनवा रही है। अब सरकार यूपी वालों को एक और नए एक्सप्रेसवे की सौगात देने जा रही है। यूपी में 90 किलोमीटर लंबा नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

यह लिंक एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे को एक साथ जोड़ेगा। नये लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने में 7500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ऐसे में ये प्रदेश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे होगा। यह नया एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी और बिहार की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से होगा महंगा-

बता दें कि प्रदेश में बनने वाला नया लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से भी महंगा होगा। गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 7300 करोड़ रुपए का खर्च आया था। दावा किया जा रहा है कि नए एक्सप्रेसवे में महंगे सिविल कार्य, हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम और सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है। इसकी वजह से वाहन चालकों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सभी सुविधाओं की वजह से ये एक्सप्रेसवे काफी महंगा होगा। ‌ इस नए लिंक एक्सप्रेसवे पर लगभग 29 बड़े पूलों का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर जानवरों को आने से रोकने के लिए किनारों पर फेसिंग की जाएगी। इसके कारण सड़क दुर्घटनाओं को काम किया जा सकता है।


एक्सप्रेसवे की ये है खासियत-

नया लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि ये एक्सप्रेसवे प्रदेश के दो सबसे बड़े आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा। वहीं दिल्ली से पूर्व यूपी और बिहार जाने वालों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा फर्रुखाबाद और इसके आसपास के जिलों के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। माना जा रहा है कि नए लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ सकते हैं।

ग्रीनफील्ड परियोजना के रुप में विकसित होगा एक्सप्रेसवे-

नए लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से उत्तर प्रदेश की आर्थिक और व्यापारी गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके साथ ही कई छोटे और बड़े शहरों को मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी और रोजगार के नए नए मौके मिलेंगे। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के साथ नए लिंक एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने की वजह से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड परियोजना के रूप में विकसित किया जाएगा।