UP New Expressway Project : उत्तर प्रदेश के 2 जिलों में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 54 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, करोड़पति बनेंगे ये किसान
UP New Expressway : यूपी में इस समय में कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी के 2 जिलों में नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर कवायद चल रही है। इस नए एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) के निर्माण के लिए 54 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाने वाला है और इन गावों के किसानों को इसका बंपर लाभ मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे खबर के माध्यम से।
HR Breaking News : (UP News) योगी सरकार की ओर से भविष्य में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की महत्वाकांक्षी परियोजना का नक्शा बदलने की कोशिशें की जा रही है। अब जल्द ही यूपी के दो जिले में नया एक्सप्रेसवे की सौगात दी जाने वाली है। ये नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) लोगों के आवागमन आसान बनाने के साथ ही राज्य की आर्थिक नीति में भी महत्तवूपर्ण भूमिका निभाने वाली है।
शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस
सबसे पहले तो आपको बता दें कि लिंक रोड (link road) का निर्माण 54 गांवों की जमीन पर होने वाला है और इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा। यूपीडा ने गौतमबुद्ध नगर जिले के नवीनतम 9 गांवों में जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू करने का प्लान तैयार किया है।
बता दें कि यूपी (UP New Expressway) के दो जिलों के बीच जो हाई स्पीड सड़क परियोजना बन रही है, वो अब प्रदेश के रीड की हड्डी माने जाने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे तौर पर कनेक्ट होने जा रही है।
कहां होगा इस परियोजना का निर्माण
उत्तर प्रदेश में लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण की योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में बुलंदशहर के 45 गांव और गौतमबुद्ध नगर के 9 गांवो को शामिल किया गया है, जिसमे 13 गांव खुर्जा तहसील में हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही नौ गांव में जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई है।
इतनी आएगी प्रोजेक्ट की लागत
इस लिंक एक्सप्रेसवे योजना (Link Expressway Scheme) पर 4000 करोड रुपए की लागत आ सकती है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway ) की चौड़ाई 120 मीटर रखी जाएगी। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बनता है तो इसके बाद कई इलाकों में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।
बनेगी यूपी की सबसे हाई स्पीड सड़क परियोजना
इस प्रोजेक्ट से गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रही यूपी की सबसे लंबी हाई स्पीड सड़क परियोजना होगी। अभी मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण कार्य चल रहा है और दूसरे चरण में बलिया और हरिद्वार को जोड़ने की योजना तैयार की गई है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का भी खाका तैयार किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रास्ता होगा आसान
यूपीडा के इस प्रोजेक्ट (UPEDA projects) ने गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने का रास्ता क्लियर कर दिया है। यमुना प्राधिकरण ने यूपीडा को अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate) देकर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की परमिशन दे दी है।
अब एक्सप्रेसवे के निर्माण से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) पर जो कार्गो प्लेन के माल उतरते हैं, उनको हाई स्पीड में देश भर में ले जाना आसान होगा। यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UP Expressway Industrial Development Authority) के द्वारा बनाया गया है।बता दें कि ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे एलाइनमेंट तकरीबन 74.3 किलोमीटर लंबा है,
जानिए प्रोजेक्ट के मुख्य तत्व
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे (International Airport Link Expressway) की दूरी 74.3 किलोमीटर तक आंकी गई है। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे तकरीबन 120 मीटर चौड़ा होगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत बुलंदशहर से 44.3 किलोमीटर दूर गंगा एक्सप्रेसवे के सियाना क्षेत्र में होगी और यमुना एक्सप्रेसवे, सेक्टर-21, फिल्म सिटी, 24.8 किलोमीटर की दूरी पर जाकर ये एक्सप्रेसवे समाप्त होगा।