UP News : उत्तर प्रदेश में हाईटेक किए जाएंगे 157 रेलवे स्टेशन, मिलेंगी खास सुविधाएं

UP News Update : उत्तर प्रदेश में जहां एक और राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भी लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है। उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 157 रेलवे स्टेशंस को हाईटेक किया जाएगा। इसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। 

 

HR Breaking News (UP Railway Project) उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। डेवलपमेंट के नए प्रोजेक्टस में पुराने ढांचों को भी सुधारा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। 


20 हजार करोड़ का बजट आवंटित


उत्तर प्रदेश में रेलवे (UP new railway Line) की ओर से 20 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसी बजट में से उत्तर प्रदेश में अब 7695 करोड़ रुपये की लागत से 157 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अंदर 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन भी बिछाई जानी है। 


मोदी सरकार में लगातार बढ़ रहा बजट


उत्तर प्रदेश के लिए रेलवे मंत्रालय (New railway Ministry) की ओर से लगातार बजट बढ़ाया जा रहा है। इस बारे में खुद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 2009 से लेकर 2014 तक पहले की सरकारों में हर साल 1109 करोड़ रुपए आवंटित होते थे। उत्तर प्रदेश में अब रेलवे का बजट काफी बढ़ चुका है। 20000 करोड़ का रेलवे बजट इस बार आवंटित किया गया है। इस वित्त वर्ष के लिए 19858 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश में खर्च होंगे। 


रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प


उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2014 से अब तक 5209 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई गई थी। अब 5958 किलोमीटर लंबी रेल लाइन (New Railway Line) बिछाई जाएगी। यूपी में रेलवे की करीब 70 परियोजनाएं चल रही हैं। प्रदेश में सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक कर दिया गया है। इसके साथ ही बहुत सारे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। 

यहां पर किया जाएगा कायाकल्प का काम


उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत 157 रेलवे स्टेशनों को पूर्ननिर्मित किया जाएगा। मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, गोमती नगर, अयोध्या, काशी, कानपुर, गोरखपुर आदि स्टेशन इसमें शामिल हैं। इसके लिए 7695 करोड़ रुपए खर्च (New Railway Project) किए जाएंगे।