UP News : यूपी में बसाए जाएंगे 5 स्मार्ट शहर, यहां प्रॉपर्टी की कीमत हो जाएगी दोगुनी
UP new city : उत्तर प्रदेश देश की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यहां पर लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधा देने के लिए सरकार अब कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। यूपी में अब पांच नए शहर डेवलप किए जाएंगे। चलिए जानते हैं इन पर कब शुरू होगा काम।
HR Breaking News (UP new city update)। उत्तर प्रदेश की विकास गति को तेज करने के लिए सरकार यूपी में नए-नए एक्सप्रेस वे और स्मार्ट सिटी का निर्माण कर रही है। अब यूपी में लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए पांच नए स्मार्ट शहर (new smart cities) बसाने का प्लान तैयार किया गया है। बता दें की यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा के बाद अब नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने वाली है।
बता दें कि मेगा प्रोजेक्ट (mega project) के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इन शहरों को डेवलप किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर भूमि पर पांच नए शहर बसाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। अगले एक दशक में इन पांच शहरों को विकसित करने का लक्ष्य है।
ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के शुरू होने से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की इस बड़ी परियोजना से यहां प्रॉपर्टी के रेट साथ में आसमान पर जा पहुंचेंगे।
इस वजह से महंगी हुई प्रॉपर्टी -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमतों (property prices) में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 3 साल में लगभग प्रॉपर्टी की कीमत के दोगुनी हो गई है। नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट एक फ्लैट का रेट 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक जा पहुंचा है। दरअसल, इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट टीसीएस (Microsoft TCS) और इन्फोसिस जैसी प्रमुख प्रप्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ Samsung, एलजी (LG) और होंडा (Honda) जैसी कंपनियों ने अपने प्लॉट और ऑफिस खोल रखे हैं, जिसकी वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें (property rate hike) काफी ऊंची है।
ये होंगे नए शहरों के नाम -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे हो रहा है, जहाँ जेवर हवाई अड्डा स्थित है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ये पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित न्यू नोएडा और IITGN को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने का प्लान तैयार किया गया है, जबकि हेरिटेज सिटी (Heritage City) में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला जोड़ना है। वहीं, टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Industrial Township) के रूप में योजनाबद्ध किया गया है। न्यू नोएडा (New Noida), दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर होगा।