UP News : उत्तर प्रदेश में किया जाएगा शहरों का विस्तार, खरीदी जाएगी भूमि, 30 गांव किए सिलेक्ट
UP New City : उत्तर प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर है। अब प्रदेश की विकास गति को रफ्तार देने के लिए सरकार कई बड़े बदलाव करने जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब शहरों का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 30 गांव से जमीन खरीदने का प्लान बनाया है। चलिए जानते हैं शहरों में किन-किन चीजों को डेवलप किया जाएगा।
HR Breaking News : उत्तर प्रदेश के कैसा राज्य है जो तेजी से विकसित हो रहा है। सरकार द्वारा यहां नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है और लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए नए शहर (UP new city) भी डेवलप किए गए हैं। अब योगी सरकार ने प्रदेश के शहरों का विस्तारीकरण करने का प्लान तैयार किया है।
बता दें कि एलडीए (LDA) की दो आवासीय योजना वरुण विहार (Varun Vihar) 500 और नैमिष नगर को 250 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना (Chief Minister Urban Extension Scheme) के तहत 750 करोड रुपए मिलेंग। ताकि इन शहरों कई चीजों को डेवलप किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मीटिंग में इस परियोजना पर मोहर लगा दी है। एलडीए (LDA) इस रकम का उपयोग कर प्रदेश में उन सुविधाओं को बढ़ाने पर काम करेगा जो आम नागरिकों के लिए जरूरी है।
यहां विकसित किए जाएंगे ट्रांसपोर्ट नगर/ लाजिस्टक पार्क
आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) के नजदीक वरुण विहार योजना के तहत 300 एकड़ क्षेत्रफल में लाजिस्टक पार्क (Logistic Park)/ट्रांसपोर्ट नगर को डेवलेप किया जाएगा। बता दें कि यहां पर 800 एकड़ में पार्क, ग्रीन बेल्ट और गोल्फ कोर्स को बनाया जाएगा। वहीं, 15,000 से ज्यादा भूखंड डिवाइड होंगे।
जमीन खरीदने की प्रक्रिया की शुरू
एलडीए (LDA) ने इस योजना के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसमें सदर और सरोजनी नगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इंदवारा, बहरू, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, जलियामऊ और मदारपुर, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि का चयन किया गया है।
शहरों का विस्तारीकरण होने के बाद बड़ी आबादी को बेहतरीन और लग्जरी आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। योजना में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स (golf course) और सेंट्रल पार्क (Central Park) भी बनाया जाएगा। इसमें 25 सेक्टर नियोजित होंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन आदि को बनाया जाएगा।
18 गांव की जमीन चिन्हित
सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना (Naimisharanya Town Plan) के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की भूमि चिन्हित की गई है। इसमें ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं। यह योजना एक पूर्ण विकसित उपनगर के रूप में सामने आएगी।
शहर में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
इस शहर में ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, चौड़ी सड़कें, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। लखनऊ के उत्तरी हिस्से को नई पहचान देने वाले विकास का माडल बनेंगी। शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लाजिस्टिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास होगा। इससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।