UP News : उत्तर प्रदेश में ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, स्कूलों की इतने दिन की छूट्‌टी

UP News :यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। यूपी में इस बार बढ़ती ठंड ने बीते 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यूपी (UP School Closed) में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों की छूट्‌टियों का ऐलान कर दिया गया है, क्योंकि अभी यूपीवालों को आगामी दिनों में घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। आइए खबर में जानते हैं कि अभी यूपी में स्कूल कितने दिन बंद रहने वाले हैं। 
 

HR Breaking News (UP News) यूपी में अब दिसंबर के आखिर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सर्द पछुआ हवाओं के चलते सुबह-शाम कंपकंपाती सर्दी का एहसास हो रहा है। यूपी में बढ़ती ठंड के चलते 13 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। यूपी (UP News) में घने कोहरे के चलते विजिबलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे लोगों को समस्याएं हो रही है। इसी को देखते हुए यूपी में स्कूलों की छूट्‌टी की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं कि यूपी में स्कूलों में कितने दिन की छूट्टी रहने वाली है।

 

 

आगामी तीन दिनों में छाएगा घना कोहरा 


मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Schools Holidays in Winter) में आगामी तीन दिनों तक गलन और घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, बीते दिनों सबसे ज्यादा ठंड सहारनपुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में रही है। यूपी में घने कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में विजिबलिटी बेहद कम हो गई है। इस दौरान फतेहपुर में 10 मीटर विजिबलिटी रही है और मेरठ में 15 मीटर विजिबलिटी और हमीरपुर में 20 मीटर विजिबलिटी रही है और मेरठ और इटावा में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री के आस-पास रहा है।

मेरठ में ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड 


मेरठ में बीते दिनों की ठंड ने तो पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दौरान मेरठ (Meerut Ka Mausam) में सुबह-शाम तक घने कोहरे की चादर ढकी रही। इस घने कोहरे के चलते मेरठ नैनीताल से भी ज्यादा कूल रहा है। तापमान की बात करें तो मेरठ का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और नैनीताल का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, नैनीताल का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और मेरठ का  न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा है।

वेस्ट यूपी में मौसम का हाल 


वेस्ट यूपी के कई जिलों में कोहरा (UP Fog Alert) लगातार बढ़ रहा है और सुबह-शाम विजिबलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यूपी के कई जगहों पर इस दौरान विजिबलिटी जीरो के करीब पहुंच गई, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है। बीते दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोग ज्यादातर घरों में ही दुबके रहे हैं।

आगामी दिनों में जारी रहेगा ठंड का सिलसिला


यूपी (UP Winter Holdays) में कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए लोग हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। यूपी में ठंड की सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं है। यूपी में नए साल पर भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई एनसीआर क्षेत्र की हवा 


यूपी में ठंड के साथ ही प्रदूषण ने भी लोगों ने बढ़ा दी है। दिसंबर महीना बीतने को है और दिसंबर के आखिर में एनसीआर क्षेत्र की हवा  (Air quality in NCR ) खराब श्रेणी में ही है।  बीते दिनों मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index of Meerut) 298 रिकॉर्ड किया गया है, जो खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है।

गंगानगर में 237 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, जयभीम नगर में 355 एक्यूआई , पल्लवपुरम में 301 एक्यूआई , बेगमपुल में 325 एक्यूआई  और दिल्ली रोड पर 342 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान सबसे अधिक प्रदूषण जयभीम नगर क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया।

पिछले 13 सालों में सबसे कम रहा तापमान


पिछले 13 सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 13 सालों में बीते दिनों सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। साल 2013 से 2024 तक के आंकड़ें देखें तो अधिकतम तापमान 17.9 से 23.3 डिग्री के बीच रहा है। जबकि इस साल यह कम होकर 16.6 डिग्री पर आ गया है। बिजनौर की बात करें तो बिजनौर में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Bijnor)  19.6 रिकॉर्ड किया गया है और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। 


किन कारणों से यूपी में बढ़ रही ठंड 


मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP School Winter Holidays )में इस बार ठंड ला नीना का प्रभाव, उत्तर और उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी व सूखी हवाएं, साफ आसमान के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी ओर पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते ठंड का ज्यादा असर देखा जा रहा है। जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम के पैटर्न में बदलाव के चलते कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। 

कब तक बंद रहेंगे यूपी में स्कूल


यूपी में कड़ाके की ठंड ओर घने कोहरे के चलते 12वीं तक के स्कूलों को बंद (UP schools closed) करने के आदेश दिए गए हैं। यूपी के मेरठ में ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल मेरठ में नैनीताल से भी ठंड देखी गई है। यूपी में पछुआ हवाओं के साथ घने कोहरे के चलते लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, जिसके चलते 12वीं तक की सभी कक्षाओं को आईसीएसई, सीबीएसई व यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद किया गया है।


मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी 


यूपी (UP Ka Mausam) में बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान वाहनचालकों को यह सलाह की गई है कि वाहन चलाते समय वो कम गति से ही वाहन चलाएं और हेडलाइट लो बीम पर रखें और आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त थोड़ी दूरी ही बनाए रखें। अगर आप कोहरे में वाहन चला रहे हैं तो वाहन की लाइट जलाकर ही वाहन चलाए। 


यूपी वालों को नहीं मिलेगी कोहरे से राहत 


मौसम विभाग  (IMD Fog Alert) का कहना है कि यूपी में आगामी तीन दिनों तक ठंड और कोहरे का असर ऐसा ही बना रहने वाला हैं। आगामी तीन दिनों के लिए यूपी के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का असर जारी रह सकता है। हालांकि इसके बाद यूपी में दिन में हल्की धूप देखने को मिलेगी।


घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी 


मौसम विभाग की ओर से यूपी के कई जिलों में घने कोहरे (Cold weather and fog)  का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, हाथरस, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, बदायूं व आसपास के हिस्सों का नाम शामिल है। 


इसके साथ ही कहीं क्षेत्रों में अति शीत दिवस रह सकता है। इन क्षेत्रों में प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, हरदोई, कानपुर नगर, बहराइच, सीतापुर, अयोध्या व आसपास के इलाकों का नाम शामिल है।