UP News : उत्तर प्रदेश में अटका एक्सप्रेसवे का काम, 35 दिन से नहीं हुई पैमाइश
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की फेंसिंग का काम सीमा विवाद के कारण रुका हुआ है। काश्तकारों से विवाद के चलते यूपीडा (UPIDA) ने ज़मीन की पैमाइश (नाप-जोख) कराने की कोशिश की, मगर 35 दिन बाद भी राजस्व विभाग यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। फ़ेंसिंग अधूरी होने से पशु एक्सप्रेसवे पर घूम रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर फेंसिंग अधूरी होने के कारण कभी भी छुट्टा पशु ऊपर चढ़ जा रहे हैं और उन्हें नीचे करना सिक्योरिटी टीम के लिए चुनौती बन गई है। दोनों ओर से प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे पर 120 किमी रफ्तार से वाहनों को चलने की छूट है लेकिन कैमरे नहीं लगाए जाने के कारण वाहन चालक मनमानी तरीके से रफ्तार तय कर रहे हैं।
घना कोहरा और फेंसिंग की कमी हादसों का खतरा बढ़ा रही है। यूपीडा (UPIDA) के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा के पत्र के अनुसार, काश्तकारों के विरोध के कारण 9 स्थानों पर फेंसिंग अधूरी है, जिसकी कुल लंबाई 3.47 मीटर है। इस अधूरी फेंसिंग (डोहरिया, तेलियाभार, मझरीभट, आदि) के कारण अचानक पशुओं के सामने आने से दुर्घटना टालना मुश्किल हो जाएगा, खासकर ठंड में कोहरे के दौरान जब पशु दूर से दिखते नहीं हैं। इस समस्या के समाधान के लिए राजस्व विभाग की टीम फोर्स के साथ पैमाइश करेगी।
भू अधिग्रहण (land acquisition) भी अधर में मलांव एवं हरदत्तपुर में सर्विस रोड की मांग को लेकर स्थानीय लोग व्यवधान कर कर हैं,जबकि कटहा बाबू में भू अधिग्रहण अधूरा होने के कारण नाला निर्माण बाधित है। इन स्थानों पर भी फेंसिंग (facing) का काम अटका है। यूपीडा से पैमाइश के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। लगातार बारिश के कारण पैमाइश नहीं हो सकी। बारिश बंद होते ही पैमाइश कराई जाएगी।