UP News : उत्तर प्रदेश में अब जमीन खरीदना होगा और महंगा, 25 प्रतिशत तक बढ़ी प्रोपर्टी की कीमत

UP Property Rate : उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में तेजी (UP Property Rate Hike) का ये दौर बरकरार रहने वाला है। बता दें कि सोने की कीमतों में 25 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया है। खबर में जानिये इस बारे में। 

 

HR Breaking News - (UP Property Price) अगर आप उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि अब आने वाले समय में यहां पर प्रॉपर्टी की खरीदी (Property Buying Tips) करना और भी मुश्किल रहने वाला है। बता दें कि यूपी में प्रॉपर्टी की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी में प्रॉपर्टी (Property Rate Hike) की कीमतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।


जमीन खरीदना होगा महंगा-

शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जमीन खरीदना सोमवार से महंगा होने वाला है। प्रस्तावित दरों के मुताबिक आपत्तियां निस्तारित करने के बाद जिलाधिकारी निधि ने बताया कि नई दरों में कुछ राहत दी जाने वाली है और उनको लागू (UP Property Rate) करने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। चारों तहसीलों में स्थित उपनिबंधन कार्यालयों को नई दरों के हिसाब से स्टांप शुल्क वसूलने के निर्देश जारी कर दिये गए है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़े प्रॉपर्टी के दाम-

हर साल शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास दर्ज किया जा रहा है। इसको देखते हुए ही निबंधन विभाग जमीन के सर्किल रेट (Circle rate in UP) का निर्धारण करती है। आवासीय कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल विकास, लोकेशन के साथ-साथ सड़कों की चौड़ाई के हिसाब से सर्किल रेट की दरों का निर्धारण किया जाता है। पिछले दो सालों से लगातार सर्किल रेट की दरों में बदलाव किये जाने की उम्मीद है।


सर्किल रेट की नई दरें प्रस्तावित-

अगस्त माह में विभाग ने सर्वेक्षण के बाद ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 25 व शहर में 30 से 25 फीसद तक सर्किल रेट को बनाने का प्रस्ताव जारी कर दिया था। सर्किल रेट (UP New Circle rate) की नई प्रस्तावित दरों पर प्रशासन ने 29 सितंबर तक लोगों से आपत्तियों की मांग की थी। इस अवधि के दौरान सिर्फ दस आपत्तियां ही दर्ज की गई थी। इनमें सबसे ज्यादा पांच आपत्ति व सुझाव अमरोहा (Circle rate in Amroha) सदर तहसील व तीन हसनपुर व एक-एक नौगांवा सादात व मंडी धनौरा से दर्ज कराई जा रही थी।


नई दरों का हुआ निर्धारण-

एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी का पक्ष जानने के बाद आपत्तियों को निस्तारित कर दिया गया था। डीएम ने प्रस्तावित दरों (UP Land Price) में कुछ संशोधन करके लोगों को राहत प्रदान कर दी है। कृषि की जमीन पर 10 से 15 व आवासीय पर 20 से 25 प्रतिशत दरें निर्धारित की हैं और नई दरों की सूची को लागू करने के लिए अनुमोदन दे दिया है।