UP News : पत्नी को बताया भाभी और शख्श ने करली लव मैरिज, दो साल बाद खुला राज़ 

UP से ये अजीब मामला सामने आया है जहाँ एक शख्श ने किसी पराई महिला से लव मैरिज करने के लिए अपनी पत्नी को अपनी भाभी बताया, शादी के 2 साल बाद उसके इस खेल से पर्दा उठा तो हंगामा हो गया।  आइये जानते हैं पूरा माजरा 

 

HR Breaking News, New Delhi : प्रेमी ने पत्नी को भाभी बताकर प्रेमिका के साथ चले प्रेम प्रसंग में लव मैरिज कर ली। एक बच्चा हुआ, उसके बाद पति का रवैया बदल गया। तब उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से भगा दिया। 

Hamirpur UP : दूल्हे ने बारात लेकर आने से किया मना, रखी थी ये डिमांड, फिर लड़की ने उठाया ये कदम

मऊरानीपुर निवासी पति जो शक्कर मिल के पास सरकारी सेवा में है। गोरखपुर से यहां आई महिला ने आशंका जताई कि उसका पति साजिशन उसके बेटे सहित हत्या करने वाले हैं। 

थाना जिला कुशीनगर निवासी की महिला ने बताया कि उसका कई वर्ष पूर्व गोरखपुर निवासी से परिचय हो गया। दोनों के बीच आई महिला को प्रेमी ने भाभी बताकर उसे धोखा देते हुए वर्ष 2020 में लव मैरिज कर ली। वह ससुराल सिकड़ीगंज, गोरखपुर में रहने लगी दोनों को एक बच्चा हुआ। इसके बाद घर में मचे गृह कलह में उसके साथ मारपीट कर अलग रहने को कहा गया। 

Hamirpur UP : दूल्हे ने बारात लेकर आने से किया मना, रखी थी ये डिमांड, फिर लड़की ने उठाया ये कदम

पीड़िता के अनुसार, वह इस बात पर भी राजी हो गई, लेकिन प्रेमी पति ने वेतन से खर्च पानी बंद कर दिया, जिस पर बच्चे सहित कोतवाली पहुंची। महिला ने न्याय की मांग की है।