UP News : उत्तर प्रदेश में इन जिलों में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, यहां बनेगा सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेस वे
UP Expressway Updates : वैसे तो यूपी में कई ऐसे एक्सप्रेसवे है, जिन पर काम चल रहा है और कई ऐसे एक्सप्रेसवे है, जो संचालित है, लेकिन अब जल्द ही यूपी में एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनने वाला है, जो प्रदेश का सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेस वे होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण पर 1 किलोमिटर पर करोड़ों खर्च हो सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News : (UP Expressway) अब यूपीवालों को एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे राज्य के सबसे महंगे रोड इंफ्रा में से एक होगा। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस नए एकसप्रेसवे के निर्माण में 1 किलोमीटर पर करोड़ों खर्च हो सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे (link expressway in UP) के बारे में।
कहां बनेगा ये लिंक एक्सप्रेसवे
दरअसल, यूपी सरकार (UP government) ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर घोषणा की है। इस एक्सप्रेसवे को लेकर कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे तक लिक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद हेतु प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना है और इसका निर्माण ईपीसी पद्धति पर 6 लेन चौड़ाई में किये जाने के प्रस्ताव को अप्रूवल दे दिया गया है।
कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
यूपी का ये एक्सप्रेसवे (expressway of UP) सबसे महंगा एक्सप्रेसवे होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे से पहले 91 किलोमीटर के लिए 7300 करोड़ रुपये का खर्च गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर किया गया था। यानी उस समय में हर 1 किलोमीटर पर करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब फर्रूखाबाद के लिए इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1 किलोमीटर के लिए तकरीबन 82 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। इस लिंक एक्सप्रेस-वे से फर्रूखाबाद जिले को बंपर लाभ होगा।
ये जो लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) प्रस्तावित किया गया है, वो प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, कुदरैल (इटावा) से शुरू होगा और गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर पर जाकर खत्म होगा। बता दें कि एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किमी आंकी गई है और लागत 7488.74 करोड़ रुपये है।
यूपी में बनेगी एक्सप्रेसवे की ग्रिड
यूपी के इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) के निर्माण में सरकार द्वारा कोई भागीदारी नहीं है। ईपीसी पद्धति पर टेंडर के जरिए निर्माणकर्ता संस्था के चुनाव का प्रोसेस करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिवस एवं निर्माण कार्य समाप्ति के उपरान्त 5 सालों तक अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेस-वे चल रहा काम
अभी फिलहाल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के उपरान्त संचालित कर दिए गए हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर खत्म हो जाता है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर अभी काम चल रहा है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल से गंगा एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेस-वे के जरिए जोड़ा जाना प्रस्तावित किया गया है।
सरकार ने तैयार किया ग्रीड बनाने का प्लान
अभी जो एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है, वो लिंक एक्सप्रेस-वे एक प्रकार से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway Updates) को गंगा एक्सप्रेस-वे तक उत्तर दक्षिण दिशा में विस्तारीकरण करने का प्लान किया गया है और साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तीनों एक्सप्रेस-वे को आपस में लिंक कर एक्सप्रेसवे का ग्रीड बनाने का प्लान बनाया गया है।