UP News : उत्तर प्रदेश के एक और शहर में नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी, सामने आ गया प्रस्ताव

UP Expressway News : यूपी में तेजी से नए-नए हाईवों और एक्सप्रेसवे को लेकर कार्य चल रहा है।  इस समय में यूपी में 6 एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है और अब हाल ही में सरकार ने उत्तर प्रदेश के एक और शहर में नया एक्सप्रेस-वे (UP Expressway News )बनाने को लेकर तैयारी जोरो-शोरों से शुरू कर दी है। यूपी के एक ओर शहर में  नया एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर प्रस्ताव सामने आ गया है। आइए जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी में वैसे तो कई एक्सप्रेस-वे हैं, लेकिन इन एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही से लोड बढ़ गया है, जिसकी वजह से ट्रेफिक भार को कम करने और वाहनों की आवाजाही से लोड को कम करने के लिए एक नया एक्सप्रेस (UP Expressway)वे बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार इस नए एक्सप्रेस वे को लेकर काफी उत्सुकता दिखा रही है। आइए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

 

कहां बनाया जाएगा ये नया एक्सप्रेसवे


नोएडा एक्सप्रेस वे (noida expressway)पर ट्रेफिक भार बढ़ता जा रहा है और इस ट्रैफिक भार को कम करने के लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी रूचि दिखाई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Minister Nitin Gadkari)का कहना है कि एनएचएआई नोएडा अथॉरिटी और गौतमबुद्धनगर के सांसद के नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर ऑप्शनल एक्सप्रेस-वे बनाने पर गंभीरता के साथ बातचीज करेगा।

एक्सप्रेसवे पर वाहनों का लोड 


जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport)के पास जब एक कार्यक्रम हुआ था तो राजमार्ग मंत्री ने कहा था कि उसमे पैसे की कोई दिक्कत नहीं होगी और एनएचएआई इस प्रोजेक्ट को हाथ में ले सकता है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (noida expressway)पर हर रोज लगभग एक लाख से ज्यादा वाहन चलते हैं। इसके चलते अक्सर जाम की रोड पर अक्सर जाम लग जाता है और इन एक्सप्रेसवे पर वाहनों का लोड भी काफी बढ़ गया है। 


राजमार्ग मंत्री ने कही ये बात


बता दें कि इस प्रोजेक्ट को मार्च के महीने में नोएडा अथॉरिटी बोर्ड (noida authority board)ने सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी थी और यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (UP Expressway Industrial Authority)को प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए तीनों अथॉरिटी से लागत शेयर करने के लिए कहा गया था।

किंतु आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी एनएचएआई (Noida Authority NHAI)की ओर से इसे बनाने को लेकर रूचि दिखा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि फिलहाल हम दिल्ली एनसीआर में 1.2 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं।

अभी पहले ही 60,000 करोड़ रुपये का काम पूरा कर चुके हैं और हाल ही में सांसद ने अपने सुझाव भी शेयर किए हैं तो इसे लेकर हम गंभीरता से विचार करेंगे। अभी फिलहाल तो इन प्रोजेक्टस का लेकर पैसों की कोई कमी नहीं है।

अभी नहीं मिली है NHAI की मंजूरी


हालांकि अभी प्रोजेक्ट (UP New Project)की शुरूआत नहीं की गई है। अभी फिलहाल तो प्रोजेक्ट की शुरूआत के लिए एनएचएआई की औपचारिक मंजूरी का इंतजार है।

इसके साथ ही संबोधन के दौरान सांसद ने मंत्री से रिवरसाइड बाईपास का निर्माण कार्य शुरु करने का लेकर अपील की है और उनका कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport)का पूरी तरह से यूज करने के लिए यह जरूरी है।

सांसद का कहना है कि इसका फायदा यह होगा कि बाईपास से दिल्ली से आने वाले लोगों को अब भीड़भाड़ वाले नोएडा एक्सप्रेसवे में जाए बिना यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के जरिये एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।