UP News : दिसंबर 2025 तक शुरू हो जाएंगे उत्तर प्रदेश के ये 15 हवाई अड्‌डे

UP News : पिछले कुछ दशकों में, भारत में इनोवेशन और विकास की लहर आई है, खासकर विमानन उद्योग में, जहां कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तेजी से विकसित हो रहे हैं. यह वृद्धि भारत की आर्थिक प्रगति और कनेक्टिविटी को दर्शाती है. इसी कड़ी में एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के ये 15 हवाई अड्‌डे शुरू हो जाएंगे-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (UP New Airport) भारत जैसे-जैसे एक आर्थिक महाशक्ति बन रहा है, देश में नए हवाई अड्डों का निर्माण तेज़ी से हो रहा है. टियर-2 शहरों में नए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं और बड़े शहरों में दूसरे हवाई अड्डों की योजनाएं बन रही हैं. पिछले कुछ दशकों में, भारत में इनोवेशन (innovation) और विकास की लहर आई है, खासकर विमानन उद्योग में, जहां कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) तेजी से विकसित हो रहे हैं. यह वृद्धि भारत की आर्थिक प्रगति और कनेक्टिविटी को दर्शाती है.

 

 

साल 2025 के अंत तक, उत्तर प्रदेश में भी कम से कम 15 चालू हवाई अड्डे होंगे, जिनमें कई नए घरेलू और एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पूरा हो जाएगा. ये नए हवाई अड्डे राज्य में हवाई संपर्क को काफी बढ़ावा देंगे.

हाल ही में चालू किए गए नए हवाई अड्डे (2024)-
2024 की शुरुआत में पांच नए घरेलू हवाई अड्डों का उद्घाटन किया गया, जिससे राज्य की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में काफी वृद्धि हुई.
1. अलीगढ़ हवाई अड्डा: एक नया घरेलू हवाई अड्डा जिसे फरवरी 2024 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से लाइसेंस प्राप्त हुआ.

2. आजमगढ़ हवाई अड्डा: मार्च 2024 में उद्घाटन हुआ और इसका DGCA लाइसेंस 2023 के अंत में मिला.

3. चित्रकूट हवाई अड्डा: एक घरेलू हवाई अड्डा जिसका उद्घाटन भी 2024 की शुरुआत में हुआ.

4. मुरादाबाद हवाई अड्डा: नवंबर 2023 में वाणिज्यिक संचालन के लिए DGCA लाइसेंस प्राप्त हुआ.

5. श्रावस्ती हवाई अड्डा: 19-सीटर विमान के संचालन के लिए 2024 की शुरुआत में DGCA लाइसेंस प्राप्त हुआ.

निर्माणाधीन प्रमुख हवाई अड्डा-


1. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर): यह राज्य का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण एविएशन प्रोजेक्ट है. निर्माण तेजी से चल रहा है और पहले चरण की व्यावसायिक उड़ानें नवंबर 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा विकसित किया जा रहा, जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट का भार कम करेगा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. एयरपोर्ट को कई चरणों में बनाया जा रहा है.

प्रस्तावित एयरपोर्ट-
हाल ही में पूरे हुए और लगभग पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स के अलावा, कई अन्य स्थानों की पहचान भविष्य के एयरपोर्ट विकास के लिए की गई है:

1. ललितपुर
2. मेरठ
3. सोनभद्र (मुइरपुर)
4. सरसावा (सहारनपुर)