UP News : इस एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें तय, बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर वालों को भी देना होगा टोल टैक्स
Toll tax rate : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इस समय प्रदेश में सात संचालित एक्सप्रेसवे हैं और पांच पर कार्य चल रहा है। हाल ही में एक नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है और इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यूपीडा ने इस एक्सप्रेसवे पर टोल की नई दरें तय की है। अगर आप इस एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले हैं तो जान लें कि बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर वालों को कितना टोल टैक्स देना होगा।
HR Breaking News (Toll tax Update)। एक शहर से दूसरे राज्य या शहर तक पहुंचने के लिए एक्सप्रेसवे का सहारा लेना पड़ता है। सभी एक्सप्रेसवे पर 60 किलोमीटर के दायरे में एक टोल प्लाजा लगा होता है। जहां पर सभी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना अनिवार्य होता है।
अगर आप यूपी के लिंक एक्सप्रेसवे से होते हुए कहीं सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, हाल ही में यूपीडा (UPEIDA) ने यूपी के लिंक एक्सप्रेसवे पर नई टोल टैक्स (New Toll Tax Update) दरों की घोषणा की है। ऐसे में एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले टोल टैक्स की दरें जरूर चेक कर लें।
इस लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू -
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी में नया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है और इसे वाहनों के लिए 1 अगस्त 2025 से खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने इस एक्सप्रेसपे पर टोल टैक्स की नई दरें तय कर दी हैं।
1 अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों से नई टोल टैक्स (Toll Tax) दर वसूली जाएगी। बता दें कि यूपीडा ने इस एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए टोल दरों का ऐलान किया है।0 ये दरें 91.352 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर एक तरफ की यात्रा के लिए लागू होंगी।
इन जिलों को जोड़ता है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे -
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का निर्माण प्रदेश में बढ़ रहे ट्रैफिक को लेकर किया गया है। अब यह एक्सप्रेसपे पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जून 2025 को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) का उद्घाटन किया है।
यह आधुनिक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीरनगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जैसे कई जिलों को राजधानी लखनऊ के साथ सीधा जोड़ता है। यह एक्सप्रेसवे लाखों लोगों के सफर को आसान कर देगा और पहले कम समय पर यात्रा पूरी हो पाएगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर लगभग 7,283 करोड़ रुपये की लागत आई है।
यूपीडा की ओर से जारी टोल दरें
दोपहिया/तीनपहिया/रजिस्टर्ड ट्रैक्टर्स: 140 रुपये
कार, जीप, वैन या हल्के वाहन: 285 रुपये
हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस: 440 रुपये
बस या ट्रक: 840 रुपये
भारी निर्माण मशीनरी और मल्टी-एक्सल वाहन: 1335 रुपये
विशाल आकार के वाहन: 1745 रुपये
ये दरें एकतरफा यात्रा के लिए लागू होंगी और यात्रियों को अपनी वाहन श्रेणी के अनुसार भुगतान करना होगा.
वापसी यात्रा पर मिलेगी इतनी छूट -
अगर वाहन चालक उसी दिन वापस सफर करता है तो उसे वापसी टोल शुल्क (Toll Tax) पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि उन्हें वापसी के लिए केवल 60 प्रतिशत टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। यह उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा जो लोग कम समय पर यात्रा करके वापस आते हैं।
महीने के पास पर भी मिलेगी छूट -
जिन वाहन चालकों ने मंथली पास बनवा रखा है और वह एक महीने में 20 या उससे ज्यादा यात्रा करते है तो उन्हें टोल टैक्स (UP Expressway Toll Tax) में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह सुविधा उन नियमित यात्रियों के लिए काफी लाभकारी है जो आए दिन या अक्सर एक्सप्रेसवे से होते हुए राजधानी आते और जाते हैं। टोल टैक्स पर मिलने वाली यह छूट उनके लिए ज्यादा लाभकारी साबित होगी। यूपीडा की नई टोल टैक्स प्लान लाखों लोगों को एक्सप्रेसवे (UP Expressway) से सफर करने पर आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी।
एक्सप्रेसवे से बनने से होंगे ये फायदे -
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) बनने से प्रदेश के लाखों लोगों का सफर तो आसान हुआ है, इसके साथ ही क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी सुधार होगा। नए लिंक एक्सप्रेसवे से कई छोटे और बड़े शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ के निवासियों को इस एक्सप्रेसवे से सीधा और महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे इन जिलों के लिए लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा।