UP News : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर इतना देना होगा टोल टैक्स, चेक कर लें टोल के रेट
Lucknow-Kanpur Expressway : उत्तर प्रदेश में लगातार एक्सप्रेसवे का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे बनने से सफर जितना आसान होगा उतना ही जेब पर भी खर्च पड़ने वाला है। उत्तर प्रदेश में टोल टैक्स पर अब रूपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के लिए टोल टैक्स (Lucknow-Kanpur Expressway toll rates) की दर जारी कर दी गई है। इससे पहले आप टोल के रेट चेक कर ले।
HR Breaking News (Lucknow-Kanpur Expressway Toll Tax) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एक्सप्रेसवे पर टोल के शुक्ल का विवरण जारी कर दिया गया है। अलग-अलग वाहन के लिए अलग-अलग शुल्क अदा करना पड़ेगा। एक्सप्रेसवे पर शुल्क राजमार्ग से ज्यादा होगा। आईए जानते हैं एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स शुल्क के बारे में पूरा विवरण।
25% अधिक देना होगा टोल टैक्स
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway Toll rates) पर सफर करना है, तो राष्ट्रीय राजमार्ग से 25% अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा। टोल टैक्स एक्सप्रेसवे संचालित होने के पहले दिन से ही लागू हो जाएगा। आपको जहां एक ओर जहां आरामदायक सफर करने को मिलेगा वहीं, दूसरी ओर आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा।
एक्सप्रेसवे पर इतने रुपए ज्यादा होगा शुल्क
अगर आप लखनऊ से कानपुर जाते हैं, तो आपको अपनी कार में सफर करते हुए एक साइड की यात्रा का राष्ट्रीय राजमार्ग पर ₹100 टोल टैक्स देना पड़ता है, परंतु एक्सप्रेसवे पर यह टोल टैक्स 125 लिया जाएगा।
कुल मिलाकर 25% महंगा होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI Toll rates) यह शुल्क एक्सप्रेसवे के संचालन के पहले दिन से ही वसूलना शुरू कर देगा।
ट्रक चालकों के लिए बढ़ जाएगा बहुत ज्यादा शुल्क
एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों के लिए शुल्क काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI Expressway Toll) पर ट्रक चालक 330 रुपए टोल टैक्स अदा करते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे पर यह 413 रुपए प्रति जर्नी हो जाएगा। इससे ट्रक संचालकों पर ज्यादा बोझ बढ़ जाएगा और ट्रक का किराया भी बढ़ सकता है।
कितना हो चुका एक्सप्रेसवे का काम
एक्सप्रेसवे का 90% काम पूरा हो चुका है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की एक अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक काम खत्म करने की तारीख निश्चित है।
परंतु ग्रेस पीरियड के हिसाब से यह 31 अक्टूबर 2025 तक हो सकती है। एलिवेटेड का काम 90% से ऊपर हो गया है, तो ग्रीन फील्ड का काम 94% हो चुका है। जुलाई तक ही हर हाल में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिनिशिंग का काम भी वर्तमान में कार्यदाई संस्था कर रही है। एक्सप्रेस वे (expressway news) तीन फ्लाईओवर के साथ बनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार 63 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल टैक्स लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह टोल टैक्स स्लिप रोड पर होंगे। केवल एक टोल पर ही वाहन चालक को टोल देना होगा।
महंगी सफर के साथ सुविधा भी होगी
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। टोल टैक्स (toll tax) से सफर तो जरूर महंगा होगा, लेकिन मूलभूत सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। इस एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए पॉइंट बनाए जाएंगे और पेट्रोल पंप भी होंगे।
एंबुलेंस, पुलिस की व्यवस्था हरताल पर की जाएगी। 63 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और रेस्टोरेंट और ढाबे भी खोलने की प्रक्रिया चालू है।
किस वाहन का कितना होगा किराया
टोल टैक्स (toll tax for all vehicals) पर कार, जीप और लाइट मोटर व्हीकल के लिए वन साइड का 125 रुपए प्रति जर्नी और टू साइड का 181 रुपए चार्ज लिया जाएगा। मिनी बस हल्के वाणिज्यिक वाहन एक साइड के ₹200 और दो साइड के 294 देंगे।
बस और ट्रक के लिए एक साइड का किराया 413 और दो साइड का किराया 619 रुपए है। 3xl वाणिज्य वाहन के लिए एक साइड की 450 रुपए और डबल साइड के 675 देने होंगे। ओवर साइज व्हीकल के लिए एक साइड का शुल्क 794 और डबल साइड का शुल्क 1187 होगा।
हालांकि यह टोल लिस्ट अभी संभावित है। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्र राजमार्ग पर जो टोल टैक्स वसूला जा रहा है, उसे 25% ज्यादा टोल टैक्स वसूला जाएगा। इस आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है।
कहां पर बनेंगे टोल
मीरनपुर पिनवट, खंडेदेव, बनी, अमरसास (उन्नाव-लालगंज के पास) और आजाद नगर में टोल बनाना प्रस्तावित किया गया है। सड़क परिवहन मंत्रालय से पत्र का जवाब आते ही काम टोल बनाने का एनएचएआई (NHAI) शुरू कर देगा। निजी एजेंसियों की ओर से इन्हें भविष्य में संचालित किया जाना है।