UP News : योगी सरकार का मास्टर प्लान तैयार, 6 हजार एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर

New City in UP : उत्तर प्रदेश देश की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। इतनी आबादी होने के कारण यहां पर योजना के तहत नए शहर बसाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 6000 एकड़ में एक और नया शहर बसाया जाएगा। सरकार ने इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। 

 

HR Breaking News (New City in Uttar Pardesh) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार जनता के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल रही है। अब उत्तर प्रदेश में एक और स्मार्ट शहर बनाने की योजना शुरू हो चुकी है।

 

 

योगी सरकार ने इसको लेकर मास्टर प्लान (New master plan of UP) तैयार कर लिया है। 6000 एकड़ की जमीन पर एक नया शहर बसाया जाएगा। इस शहर में 14 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। 

रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के होंगे प्लॉट
 

उत्तर प्रदेश में सरकार लगातार नए-नए प्रयास कर रही है। सरकार ने इसी कड़ी में एक और नया फैसला लिया है। इसके अनुसार 6000 एकड़ में एक नई टाउनशिप (new township) बसाई जाएगी। इस टाउनशिप को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। टाउनशिप में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे। 

कहां पर बनेगी यह टाउनशिप 
 

यह नया शहर कहिए या टाउनशिप, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास होगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lacknow development authority) की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है। इसकी जमीन का सर्वे कार्य पूरा होने वाला है। नया शहर लखनऊ के बक्शी का तालाब एरिया में बसाया जाएगा। 

14 गांव की जमीन की गई चिन्हित 
 

इस टाउनशिप के लिए 14 गांव की जमीन चिन्हित की गई है। टाउनशिप को लेकर विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने कहा है की योजना के तहत 14 गांव की जमीन को चिन्हित किया गया है।

टाउनशिप में तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। यह टाउनशिप लखनऊ सीतापुर रोड (New city in Lacknow) पर विकसित की जाएगी। 

भूमि अधिग्रहण के आए आदेश 
 

शहर के लिए भूमि अधिग्रहण (land aquire) के आदेश आ चुके हैं। पांच सीनियर अफसर की एक कमेटी बनाई गई है। इन्हें भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के काम को तेज करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्राधिकरण की ओर से 3 मार्च को ही गांव की जमीन के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की योजना 
 

उत्तर प्रदेश में देश की राजधानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र को जिस तरह से नेशनल कैपिटल रीजन के तौर पर बसाया गया है, इसी तरह से लखनऊ में आसपास के क्षेत्र को स्टेट कैपिटल रीजन (state capital resion) के क्षेत्र के रूप में बसाया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ व आसपास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाया गया है। नया शहर इसी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, जिसे पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा। 


दो एक्सटेंशन पहले हो चुकी विकसित 
 

उत्तर प्रदेश में दो एक्सटेंशन पहले भी विकसित हो चुकी हैं। इसमें जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन है। लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी की इस योजना के तहत लोगों को आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है। 40 साल बाद एक बार फिर से टाउनशिप (New town in UP) विकसित की जा रही है।

4 साल पहले लखनऊ सीतापुर रोड पर जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना को विकसित किया गया था। भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पुरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी गांवों की जमीन ली जाएगी।