UP वालों को मिला एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे, 1000 किसानों की होगी चांदी
UP Expressway : उत्तर प्रदेश एक तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। प्रदेश की विकास गति को तेज करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। सरकार ने हाल ही में यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार किया है। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से 1 हजार किसानों को तगड़ा फायदा मिलेगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं किस रूट पर नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।
HR Breaking News - (UP Expressway)। यूपी की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बना रही है। इस समय प्रदेश में 7 संचालित एक्सप्रेसवे है और पांच एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। इसी बीच यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज है। दरअसल अब प्रदेश में नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का रास्ता शाहजहांपुर होकर निकला गया तो फर्रुखाबाद के लोगों ने विरोध जताया। लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने एक नया लिंक एक्सप्रेस वे की सौगात देने का वादा किया। यह लिंक एक्सप्रेसवे अब बनने वाला है।
दो बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे -
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को सीधे आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह 6 जिलों को सीधे जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से आगरा के रास्ते राजस्थान पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेववे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEDA) ने तैयारी शुरू कर दी है। जलालाबाद तहसील की 3 ग्राम पंचायतों के 1000 से ज्यादा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार हो गई है। 10 दिन के अंदर आपत्तियां मांगी गईं हैं। इसके बाद बैनामे कराकर मुआवजा दिया जाएगा।
125 किमी बनेगा नया एक्सप्रेसवे -
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे की बात करें तो जनपद में इसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। बदायूं के दातागंज से होकर यहां की तिलहर, सदर व जलालाबाद तहसील होते हुए यह हरदोई को जोड़ रहा है। जिले में इसकी कुल लंबाई लगभग 44 किलोमीटर है। अब इस गंगा एक्सप्रेसवे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) से जोड़ा जाएगा। लगभग 125 किलोमीटर लंबाई वाली फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) परियोजना के पूर्ण होने से मेरठ, प्रयागराज के रास्ते आने वाले यात्रियों के लिए आगरा और राजस्थान पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
ताखा से शुरू, कौसिया पर खत्म
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखााबाद से शाहजहांपुर के रास्ते हरदोई से जुड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेव के पास इटावा के ताखा के कुदरैल गांव से शुरू होगा और हरदोई के कौसिया गांव तक बनाया जाएगा। जहां यह गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा।
लिंक एक्सप्रेसवे बनेंगे इंटरचेंज -
रूपापुर के पास बनेगा इंटरचेंज लिंक एक्सप्रेसवे (Interchange Link Expressway) जलालाबाद तहसील के रघुनाथपुर गांव से फर्रखाबाद से जुड़ेगा। यहां से कन्नौज, मैनपुरी, इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर पहुंचा जा सकेगा। अल्हागंज के रूपापुर चौराहा के पास इंटरचेंज बनेगा, जहां से वाहन इस पर चढ़ व उतर सकेंगे। इसी तरह कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी में भी इंटरचेंज बनेंगे।
कम समय में पूरा हो जाएगा सफर -
अगर दूरी की बात करें तो जलालाबाद से फर्रुखाबाद की दूरी 50 किलोमीटर है। जबकि फर्रुखाबाद से बेवर 40, किशनी 20 किलोमीटर दूर है। वहां से ताखा की दूरी 15 किलोमीटर है। यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर आगरा है। जबकि लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) से यह दूरी 260 किलोमीटर होगी, लेकिन बेहतर सड़क होने के कारण यात्रा में समय काफी कम लगेगा।