UP पुलिस का बड़ा कारनामा, घर पर खड़ी थी बाइक, काट दिया 5 हजार का चालान

ये तो आप जानते ही होंगे कि यातायात के नियमों को तोड़ने पर चालान कट जाता है। लेकिन गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक घर पर खड़ी बाइक का चालान कर दिया। आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरा मामला- 

 
UP पुलिस का बड़ा कारनामा, घर पर खड़ी थी बाइक, काट दिया 5 हजार का चालान

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक मोटरसाइकिल का ऐसा चालान काटा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस चालान में ट्रैक्टर की फोटो लगी हुई है। जिस समय चालान काटा गया उस समय बाइक घर पर खड़ी थी। इसमें नंबर बाइक का है और फोटो ट्रैक्टर की लगी है। मोटरसाइकिल ओनर को 5000 रुपए का ऑनलाइन चालान भेजा गया है। जब ओनर को ये चालान मिला तो उन्हें भी टेंशन हो गई। जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस चालान को लेकर कॉन्टैक्ट किया।

बाइक चालान पर ट्रैक्टर की फोटो

पुलिस ने उनकी शिकायत सुनने के बाद अपनी गलती को माना और उसे सुधारने की बात कही। बाइक ओनर ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जब इस पूरे मामले की जांच की गई तब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर की फोटो खींचकर चालान कर दिया। इसमें 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। ऐसे में गाजियाबाद के ग्राम कनावनी में नीरज कुमार को पुलिस ने ऑनलाइन चालान भेज दिया।इस चालान में की कॉपी में ट्रैक्टर की फोटो लगी है।


 
चालान रद्द कराने की टेंशन हुई

अब नीरज अपना चालान रद्द करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। बता दें इससे पहले भी मोदीनगर में इस तरह का मामला प्रकाश में आया था। उस समय स्विफ्ट कार का 500 रुपये का चालान आया था। लेकिन चालान पर फोटो किसी मोटरसाइकिल की लगी थी। हालांकि बाद में इसे गलती को ठीक कर दिया गया था।