UP Railway : यूपी के इन दो शहरों के बीच बनेगा 160 किलोमीटर स्पीड वाला रेल ट्रेक

indian railway : UP के इन ज़िलों में रहने वालों को रेलवे और भी बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी देने जा रहा है और इन ज़िलों के बीच ये सुपरफास्ट रेलवे ट्रैक बनने जा रहा है | आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर 

 

HR Breaking News, New Delhi : बहराइच समेत पांच जिलों को सीधे गोरखपुर रेलमार्ग से जोड़ने के लिए बहराइच-खलीलाबाद के बीच बनने जा रही रेल लाइन ट्रेनें के 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लायक बनाई जाएगी। 240 किलोमीटर लंबे रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन का समाघात निर्धारण अध्ययन यानी सोशल इंपैक्ट असेस्मेंट की औपचारिकताएं दो जिलों में पूरी हो चुकी हैं। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर में जल्द यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 

Supreme Court Decision : अगर नहीं उठाया ये कदम तो कब्ज़ा करने वाले की हो जाएगी प्रॉपर्टी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से 240 किलोमीटर लंबे रेल लाइन का नक्शा तैयार कर लिया है। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, संतकबीर नगर व सिद्धार्थ नगर जिलों में कुल 1060 हेक्टेअर जमीन रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण किया जाना है। इस रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार की ओर से बजट का भी प्रावधान किया है। इसमें संतकबीर नगर को 110 व सिद्धार्थ नगर को 55 करोड़ की पहली किश्त भी आवंटित हो चुकी है। इन जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर में नक्शा के अनुसार जमीन अधिग्रहण के लिए प्रशासन की ओर से ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यहां भी अधिग्रहण को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी। पूर्वात्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग की ओर से नई रेल लाइन को भी अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों के लायक बनाने की बात कही है। 

Supreme Court Decision : अगर नहीं उठाया ये कदम तो कब्ज़ा करने वाले की हो जाएगी प्रॉपर्टी

चार जंक्शन, 32 स्टेशन व 12 हाल्ट बनेंगे
नई रेलमार्ग में पांच जिलों के मध्य सुगम यातायात के लिए तैयार किए गए नक्शे में चार जंक्शन, 32 स्टेशन, 12 हाल्ट व 16 क्रासिंग बनाई जाएंगी। इसके अलावा 32 बड़े व 86 छोटे पुलों का भी निर्माण कराया जाएगा। रेल लाइन पर नौ आवेरब्रिज व 132 अंडरपास भी बनाने की येाजना है। 

नई रेल लाइन को मिला है 390 करोड़ का बजट 
 केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में बहराइच- खलीलाबाद नई रेललाइन की मंजूरी दी थी। इस रेल लाइन के लिए 4940 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। वर्ष 2019 में तत्कालीन रेलमंत्री रहे पीयूष गोयल ने मार्च 2019 में इसका शिलान्यास भी किया था। अब सरकार ने बजट में खलीलाबाद, बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के लिए 390 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच- खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो रही है। पहले चरण में खलीलाबाद व बांसी के बीच जमीन अधिग्रहण अंतिम दौर में है। बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर में औपचारिकताएं पूरी हो रही हैं। 

Supreme Court Decision : अगर नहीं उठाया ये कदम तो कब्ज़ा करने वाले की हो जाएगी प्रॉपर्टी